कंपनी एंड ट्रेड यूनियनtata-workers-union-टाटा वर्कर्स यूनियन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की पहली ऑफिस बियररों की बैठक...
spot_img

tata-workers-union-टाटा वर्कर्स यूनियन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की पहली ऑफिस बियररों की बैठक बुधवार को, तमाम पदाधिकारी चुनाव जीतने के बाद पहली बार पहुंचे यूनियन, जोरदार स्वागत, नितेश राज भी सम्मानित

राशिफल

टाटा वर्कर्स यूनियन में पदाधिकारियों का स्वागत.

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की पहली ऑफिस बियररों की बैठक बुधवार को बुलायी गयी है. अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह ने तय किया है कि बुधवार को पहली ऑफिस बियररों की बैठक होगी और पहले दिन ही तय हो जायेगा कि उन लोगों को किस तरह से काम किया जाना है. सुबह नौ बजे से पहली बैठक बुलायी गयी है. दूसरी ओर, टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर यूनियन के नव निर्वाचित अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, डिपुटी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह और महामंत्री सतीश कुमार सिंह ने सभी पदाधिकारियों और नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति की ओर से टाटा स्टील के समस्त कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है. यूनियन नेतृत्व ने कहा है कि स्वच्छ, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में यूनियन के सभी सदस्यों ने बेहतरीन भूमिका निभाई है. यूनियन ने टाटा स्टील प्रबंधन, जिला प्रशासन, चुनाव उप समिति और चुनाव कार्य में योगदान देने वाली ट्रेड अप्रेंटिस की पूरी टीम के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया है. सेगमेंट शॉप, एसएमडी विभाग के निर्विरोध निर्वाचित कमेटी मेंबर मनोज मिश्रा के बिष्टुपुर स्थित आवास पर उनके विभागीय सहकर्मियों द्वारा टाटा वर्कर्स यूनियन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया. पूरे गाजे बाजे के साथ फूल मालाओं द्वारा अपने आवास में अभिनंदन समारोह के बाद पूरा दल जुलूस की शक्ल में यूनियन पहुंचा और स्वर्गीय वीजी गोपाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यूनियन पदाधिकारी में अध्यक्ष टाटा वर्कर्स यूनियन संजीव चौधरी उर्फ टुन्नु, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, महासचिव सतीश सिंह, कोषाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, उपाध्यक्ष शत्रुघ्न राय, संजीव सिंह, संजीव तिवारी, सहायक सचिव सरोज कुमार सिंह और अजय चौधरी का अभिनंदन किया गया. इस मौके पर लगभग 100 विभागीय सहकर्मी मौजूद थे. इस मौके पर कमेटी मेंबर मनोज मिश्रा भी मौजूद थे, जिनके कुशल नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर राकेश पांडेय, दीपक कुमार, हर्षित, विकास, रोबिन, ब्रजेश, वासुदेव, मानिक जोरा, राधानाथ पाल, उदय कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

सहायक सचिव नितेश राज का स्वागत करते राजेश शुक्ल

दूसरी ओर, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश सिंह और डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह चुनाव जीतने के बाद पहली बार यूनियन ऑफिस पहुंचे. उनका यहां ऑफिस पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. कर्मचारियों, कमेटी मेंबरों और यूनियन के आंतरिक कर्मचारियों ने भी पदाधिकारियों का स्वागत किया. इस बीच सहायक सचिव नितेश राज का झारखंड बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश शुक्ला समेत अन्य लोगों ने अभिनंदन किया. चुनाव जीतने के बाद नितेश राज को योग्य युवा मजदूर नेता राजेश शुक्ल ने करार दिया.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!