कंपनी एंड ट्रेड यूनियनtata-workers-union-टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय ने शुरू की 9...
spot_img

tata-workers-union-टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय ने शुरू की 9 साल बाद ड्यूटी, भगवान, कमलेश, प्रभात लाल और धर्मेंद्र उपाध्याय भी सालों बाद पहनेंगे बूट और हेलमेट

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय ने दस साल बाद अपनी ड्यूटी शुरू कर दी है. अध्यक्ष पद के लिए इस बार अरविंद पांडेय चुनाव लड़े थे, जिसमें उनको संजीव चौधरी टुन्नु के सामने हार का मुंह देखना पड़ा. अरविंद पांडेय अब सिर्फ कमेटी मेंबर रह गये है, जो कोक प्लांट से शशांक मंजर से टॉस में किसी तरह जीत पाये थे. इसके बाद उन्होंने खुद से ड्यूटी प्रारंभ कर दी है. अरविंद पांडेय इससे पहले दो बार डिप्टी प्रेसिडेंट रह चुके है जबकि दो बार उपाध्यक्ष के पद पर रहे है. लगभग 9 साल तक उनको ड्यूटी नहीं करना पड़ा था. आपको बता दें कि, टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी को मजदूरों के काम के लिए काम से रिलीज कर दिया जाता है. यहीं वजह है कि 9 साल से वे ड्यूटी नहीं कर रहे थे. अब चूंकि वे ऑफिस बियरर नहीं रहे तो उनको हर हाल में अब ड्यूटी करना होगा. कोक प्लांट थोड़ा कठिन प्लांट माना जाता है, जहां ड्यूटी करना मुश्किल होता है, लेकिन इसके बावजूद उनको ड्यूटी करना ही होगा. दूसरी ओर, टाटा वर्कर्स यूनियन के चार और पदाधिकारी चुनाव इस बार हार चुके है. इसमें उपाध्यक्ष रह चुके भगवान सिंह, सहायक सचिव रहे कमलेश सिंह, सहायक सचिव धर्मेंद्र उपाध्याय और कोषाध्यक्ष प्रभात लाल भी इस चुनाव में पदाधिकारी नहीं बन पाये है. प्रभात लाल तो कमेटी मेंबर तक का चुनाव हार चुके है. ऐसे में इन चारों पदाधिकारियों को ड्यूटी करना होगा. भगवान सिंह भी 9 साल बाद ड्यूटी करेंगे जबकि कमलेश सिंह और प्रभात लाल और धर्मेंद्र उपाध्याय करीब 6 साल बाद ड्यूटी करने वाले है. वैसे पुरानी कमेटी का कार्यकाल 12 फरवरी तक का है और 12 फरवरी तक सबको सर्टिफिकेट दिया जायेगा, जिसको लेकर तैयारी कर ली गयी है. तब तक पदाधिकारी पुराने वाले रिलीज है और नये वाले भी रिलीज हो चुके है. 12 फरवरी के बाद सबको ड्यूटी करना ही होगा. नये चुने गये पदाधिकारी 24 घंटे ड्यूटी से रिलीज रहेंगे. सबको आम कर्मचारी की तरह बूट पहनना होगा, हेलमेट लगाना होगा, जिसके बाद सारे लोगों को ड्यूटी करना होगा. धर्मेंद्र उपाध्याय एलडी 2 से चुनाव जीतकर आते है जबकि कमलेश सिंह सिक्यूरिटी डिपार्टमेंट से चुनाव जीतते है. प्रभात लाल भी एलडी में काम करते है जबकि भगवान सिंह भी एचएसएम से चुनाव लड़ते है और वहीं के कर्मचारी है, जहां उनको ड्यूटी करना होगा.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!