जमशेदपुर : दिवाली का पर्व सफाई का भी होता है. इस दिन जमशेदपुर को क्लिन सिटी बनाये रखने में अहम भूमिका सफाईकर्मियों की होती है. ऐसे में इन सफाई दूतों का सम्मान नहीं हो तो ठीक नहीं है. ऐसी एक अच्छी पहल टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने किया है. टाटा वर्कर्स यूनियन के महामंत्री सतीश सिंह के नेतृत्व में बिष्टुपुर में सफाई का काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. इन लोगों के बीच मिठाई का पैकेट बांटा गया. अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया और फूल माला से सम्मान दिया गया. इस दौरान टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज, उपाध्यक्ष संजीव तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद थे. इस दौरान टाटा स्टील यूआइएसएल (पहले जुस्को) के करीब 45 सफाई कर्मचारियों और बिष्टुपुर के डिपो इंचार्ज धनंजय कुमार को सम्मानित किया यगा. इन लगों ने कहा कि दरअसल, जमशेदपुर को सफाई करने में इन सफाई दूतों की अहम भूमिका है. इस कारण उनको सम्मानित करना जरूरी है.