tata workers union politics – टाटा वर्कर्स यूनियन में ”जातिगत राजनीति” को फिर हवा देने की कोशिश, एक खास वर्ग के लोगों की हुई पिकनिक के बाद माहौल गर्माया

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील की अधीकृत यूनियन टाटा वर्कर्स यूनियन में एक बार फिर से जातिगत राजनीति को नये सिरे से हवा देने की कोशिश की गयी है. गणतंत्र दिवस के दूसरे दिन शुक्रवार को टाटा वर्कर्स यूनियन के एक पदाधिकारी के आह्वान पर कुछ ऐसे कमेटी मेंबरों की पिकनिक मनायी गयी, जो किसी खास वर्ग से आते है. एक्सएलआरआइ के बगल में स्थित पिकनिक स्पॉट में यह मीटिंग हुई. इसकी फोटोग्राफी पर भी बैन थी. पिकनिक में खास वर्ग के लोगों को ही आमंत्रित किया गया था. जबकि टाटा वर्कर्स यूनियन की अपनी पिकनिक पहले ही हो चुकी है, लेकिन गिने चुने कमेटी मेंबरों की पिकनिक आहूत की गयी. इसमें एक पदाधिकारी गेस्ट के तौर पर शामिल हुए और अगले चुनाव में किसी भी हाल में उनके ही वर्ग के लोगों को टॉप में बैठाने का संकल्प लिया गया. इस दौरान सारे लोगों ने संकल्प लिया कि यूनियन में उनके ही वर्ग के लोग को अध्यक्ष बनाया जायेगा. किसी और के वर्ग को नहीं अध्यक्ष बनाना है. इस दौरान सारे लोगों ने एकजुटता का संकल्प लिया. इस पिकनिक की चर्चा यूनियन में जोरों पर है. इससे यूनियन में माहौल गर्मा गया है. इस तरह की जातिगत राजनीति को हवा देने की निंदा होने लगी है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!