टाटा मोटर्स में 14 व 18 सितंबर ब्लॉक क्लोजर, मैनेजमेंट ने बोनस व ग्रेड को लेकर यूनियन के साथ शुरू की वार्ता, रास्ता निकलने की ओर, यूनियन अध्यक्ष पंजाब गये, अकेले मोरचे पर आरके सिंह

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स की जमशेदपुर यूनिट में 14 वे 18 सितंबर को ब्लॉक क्लोजर रहेगा. इस आशय की अधिसूचना कंपनी के प्लांट हेड विशाल बादशाह हस्ताक्षरित जारी की गई है. 2 दिनों के ब्लॉक क्लोजर के बाद 19 सितंबर, गुरुवार को कंपनी खुलेगी. वहीं 15 सितंबर, रविवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा जबकि 17 सितंबर, मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा के दिन पेड हॉलिडे रहेगा. इससे पहले 6 सितंबर को कंपनी ब्लॉक क्लोजर में थी. कंपनी प्रबंधन द्वारा इस वित्तीय वर्ष में अब तक 23 ब्लॉक क्लोजर लिया जा चुका है. जबकि आगामी 14 व 18 सितंबर को ब्लॉक क्लोजर के बाद इसकी संख्या 25 हो जाएगी. हाल ही में कंपनी प्रबंधन और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के बीच समझौता हुआ, जिसमें ब्लॉक क्लोजर के दिन को बढ़ाकर 39 दिन कर दिया गया था. ब्लॉक क्लोजर के दौरान कंपनी के सभी स्थाई समेत अन्य कर्मियों को नियमानुसार आधे दिन का वेतन दिया जाएगा. वैश्विक बाजार में ऑटोमोबाइल सेक्टर में छायी मंदी के कारण वाहनों की बिक्री में कमी आई है. ऑर्डर घटने का सीधा प्रभाव कंपनी के उत्पादन पर पड़ रहा है. दूसरी ओर, टाटा मोटर्स कर्मचारियों के ग्रेड रिवीजन व बोनस को लेकर एक बार फिर शुक्रवार को वार्ता शुरू हुई. दोपहर में हुए वार्ता के दौरान यूनियन के महामंत्री आरके सिंह शामिल हो पाए. वार्ता के दौरान टाटा स्टील की तर्ज पर प्रस्तावित एनएस ग्रेड पर चर्चा हुई. वार्ता में प्रबंधन ने यूनियन महामंत्री को मान-मनौव्वल करते हुए मंदी को देखते हुए एनएस ग्रेड को लागू करने की बात कही. कहा कि मंदी खत्म होते ही सब कुछ एक बार फिर ठीक हो जाएगा. वही स्थायीकरण पर भी प्रबंधन अपने रुख पर कायम रहा. हालांकि वार्ता में सकारात्मक रुख दिखाते हुए संभावना जताई जा रही है की 300 प्लस स्थायीकरण की मांग के आसपास कर्मियों का स्थायीकरण पर मुहर लग सकती है. गुरुवार को कमेटी मीटिंग में तमाम कमेटी मेंबरों ने एक सुर में महामंत्री व अध्यक्ष को अपने रुख से अवगत कराते हुए कहा था कि मौजूदा स्वरूप में एनएस ग्रेड के प्रस्ताव लागू नहीं किया जाना चाहिए. इसे सिरे से खारिज कर दिया था जबकि परंपरा के अनुसार हर साल बोनस में होने वाला स्थायीकरण जारी रखने की बात जोरदार ढंग से उठाई गई थी.
अध्यक्ष गुरमीत पंजाब के लिए हुए रवाना

इधर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते अपने निजी कार्य को लेकर शुक्रवार को पंजाब रवाना हो गए. उनके 15 सितंबर तक लौटने की संभावना है. इस दौरान होने वाली प्रबंधन के साथ वार्ता में केवल महामंत्री आरके सिंह ही शामिल होंगे.

महामंत्री आरके सिंह ने प्रबंधन को दिया नया मसौदा

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह को वार्ता के लिए प्रबंधन की ओर से निमंत्रण दिया गया। जिसके उपरांत आईआर हेड दीपक कुमार एवं यूनियन के महामंत्री आर के सिंह के बीच शाम को 5 बजे से बैठक हुई. बैठक में अभी तक प्रबंधन पुराने मसौदे को ही रखने का प्रयास कर रहा है. इसके ठीक विपरीत यूनियन के महामंत्री आर के सिंह ने प्रबंधन के समक्ष फिर से एक बार मुस्तैदी से इस बात को रखा कि जिस मसौदे पर हमारे यूनियन के साथी ना कह चुके हैं. उस मसौदे पर में आगे बात नहीं कर सकता। साथ ही यूनियन के तरफ से एक नए मसौदे को प्रबंधन के समक्ष महामंत्री ने रखा. उन्होंने कहा कि इस नए मसौदे को प्रबंधन अवलोकन कर ले यदि इस मसौदे के साथ बातचीत आगे बढ़ानी है तो हम बात करने को तैयार हैं. इस पर प्रबंधन की तरफ से आईआर हेड दीपक कुमार ने आशा व्यक्त किया कि जल्द ही वार्ता सुचारू रूप से आगे बढ़ेगी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!