टाटा मोटर्स में ब्लॉक क्लोजर शुरू, शॉप फ्लोर से गेट तक सन्नाटा, टीटीसीए से 150 वाहन डिस्पैच, कांवाई चालक की रोजी आफत में

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स की जमशेदपुर यूनिट में शनिवार 14 सितंबर से ब्लॉक क्लोजर हो गया जबकि एक दिन और 18 सितंबर को भी ब्लॉक क्लोज़र रहेगा. वहीं 15 सितंबर, रविवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा जबकि 17 सितंबर, मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा के दिन पेड हॉलिडे रहेगा. 4 दिनों के बंदी के बाद 19 सितंबर, गुरुवार को कंपनी खुलेगी.  इससे पहले 6 व 7 सितंबर को कंपनी ब्लॉक क्लोजर में थी. कंपनी प्रबंधन द्वारा इस वित्तीय वर्ष में अब तक 23 ब्लॉक क्लोजर लिए जा चुके हैं. जबकि आगामी 14 व 18 सितंबर को ब्लॉक क्लोजर के बाद इसकी संख्या 25 हो जाएगी. हाल ही में कंपनी प्रबंधन और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के बीच समझौता हुआ जिसमें ब्लॉक क्लोजर के दिन को बढ़ाकर 39 दिन कर दिया गया था. 
टीटीसीए खुला, 150 वाहन करेगा डिस्पैच

टाटा मोटर्स कंपनी भले ही शनिवार से ब्लॉक क्लोजर में चली गई है, परंतु इसके वाहनों को डीलर तक पहुंचाने वाले टीटीसीए का बुकिंग यार्ड शनिवार को खुला. कुल 150 वाहनों का डिस्पैच किया गया. टीटीसीए 4 दिनों तक बंद रहेगा. अब 18 सितंबर को खुलेगा. फिलहाल बुकिंग में 5 दिनों का बैकलॉग चल रहा है. कम गाड़ी मिलने से कंवाई चालक को में नाराजगी है. 

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!