कंपनी एंड ट्रेड यूनियनदी टिस्को को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी का लाभांश 15.60 फीसदी मिलेगा, आमसभा में...
spot_img

दी टिस्को को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी का लाभांश 15.60 फीसदी मिलेगा, आमसभा में लिये गये कई फैसले

राशिफल

दी टिस्को जेनरल को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी की आमसभा में मौजूद पदाधिकारी व सदस्य.

जमशेदपुर : दी टिस्को जेनरल को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी इस साल 15.60 फीसदी लाभांश सदस्यों को मिलेगा. शनिवार को टाटा स्टील परिसर स्थित स्टीलेनियम हॉल में आयोजित 85वीं आमसभा में इस पर फैसला लिया गया. आमसभा की अध्यक्षता राधारमण अभ्युदय ने किया, जिसमें करीब 705 सदस्यों ने हिस्सा लिया. अध्यक्ष ने लाभांश की घोषणा की और सदस्यों को दिये जाने वाले लोन की सीमा में 20 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की, जिसके तहत सदस्यों को तीन लाख सत्तर हजार रुपये लोन की राशि मिलेगी, यह घोषणा की गयी. इस दौरान दो सदस्यों को सोसाइटी के बेहतर काम करने के लिए एरिस्टोक्रेट कंपनी का ट्राली बैग देकर सम्मानित किया गया और सोसाइटी के 50 सदस्यों को जिनका अनिवार्य जमा 31मार्च को अधिकतम था, उनके लिए भी ट्रॉली बैग देने की घोषणा की गयी. इसके अलावा सभी सदस्यों को सौ रुपये का मिठाई कूपन और 500 रुपये का गिफ्ट कूपन लाभांश के साथ देने की घोषणा की गयी, जिसका वितरण 19 सितंबर को सोसाइटी कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर ढाई बजे तक दिया जायेगा. प्रबंधन द्वारा दिये गये सभी प्रस्तावों को आमसभा द्वारा सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. इस दौरान धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष सुब्रतो सिन्हा द्वारा दिया गया. इसआमसभा में समिति की ओर से त्रिलोचन परिदा, अनंत कुमार ठाकुर, ए जगदीश्वर राव, विद्या भूषण झा, रमेश चंद्र करुआ, शशिभूषण पिंगुवा, फाल्गुनी चटर्जी, कुमारी मधु शर्मा, शोभारानी हांसदा, सोनम राजपूत, रीना कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन सोनम राजपूत ने किया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!