
जमशेदपुर : टिमकेन इंडिया कंपनी के कर्मचारियों को इस साल 15.64 फीसदी बोनस मिलेगा. इसको लेकर बोनस समझौता पर हस्ताक्षर हुआ. मैनेजमेंट की ओर से एचआर हेड दिनेश सिंह जबकि यूनियन की ओर से महामंत्री गिरवरधारी, डिप्टी प्रेसिडेंट एलपी सिंह, आरके प्रसाद और संजय दत्ता ने हस्ताक्षर किया. इस बोनस समझौता के तहत कर्मचारियों को इस साल 47882 रुपये न्यूनतम जबकि अधिकतम 90532 रुपये बोनस मिलेगी. औसतन कर्मचारियों का बोनस 78181 रुपये मिलेगा. बोनस को लेकर तय फार्मूला लाभ, ग्राहक की शिकायत और स्क्रैप के आधार पर यह राशि निकली है. वैसे पिछले साल कर्मचारियों को 18 फीसदी बोनस मिला था. कंपनी को उस साल 306 करोड़ रुपये मिला था जबकि कोरोना के कारण लाभ घटकर 195 करोड़ हो चुका है, जिसका असर बोनस की राशि पर पड़ा है. दूसरी ओर, यूनियन के विपक्ष के नेता और पूर्व महामंत्री विजय यादव ने कहा है कि कर्मचारियों को काफी ज्यादा नुकसान वर्तमान यूनियन नेतृत्व करा रहा है. घाटे के नाम पर प्रबंधन के कहने के अनुसार काम यूनियन कर रही है. इससे मजदूरों को काफी नुकसान हो रहा है.