

जमशेदपुर : टीएमएच में अब दिव्यांगों (40 फीसदी से ज्यादा विकलांग) के लिए नयी सुविधा शुरू की है. इसके तहत 75 और उससे अधिक उम्र के मरीजों के लिए जो सुविधाएं दी जाती है, उसी सुविधा को दिव्यांगों के लिए शुरु किया गया है. इसके लिए ऐसे दिव्यांग मरीजों को दिव्यांगता का सर्टिफिकेट जमा कराना होगा या फिर पीडब्ल्यूडी कार्ड भी प्रस्तुत करना होगा. इसके तहत 40 फीसदी से अधिक विकलांग लोगों को दवा, पैथोलॉजी लैब, कैश काउंटर या रिपोर्ट कलेक्शन काउंटर में सीधे इंट्री मिल सकेगी. इसके लिए किसी तरह का लाइन लगने की जरूरत नहीं होगी. टाटा स्टील के मेडिकल सर्विसेज के जीएम की ओर से इसका निर्देश जारी किया गया है. ऐसे दिव्यांग मरीजों को किसी तरह का पहले से बुकिंग करने की भी जरूरत नहीं होगी. वे लोग सीधे आकर अपना इलाज करा सकेंगे. इस सुविधा को एक सितंबर से लागू की जा रही है. ऐसे लोग अपना सर्टिफिकेट और पीडब्ल्यूडी कार्ड लेकर टीएमएच के हेल्पडेस्ट में लाकर लोगो स्टिकर लगा सकते है. इस स्टिकर में लिखा होगा विश्वास साथ का. उनको कएक बार अपने लिए स्टीकर लगवा लेना होगा. ऐसे मरीजों को टीएमएच के स्टाफ सीधे चिकित्सकों को मिलवा देंगे. इससे पहले जून माह में ही टाटा स्टील के जीएम मेडिकल सर्विसेज सुधीर राय ने 75 और 80 साल के ऊपर के मरीजों के लिए ऐसी सुविधा शुरू की थी. उनको भी अब दवा लेने, पैथोलॉजी लैब की सुविधा लेने, कैश काउंटर और रिपोर्ट लेने के सारे काउंटर में उनको बिना लाइन लगे ही सुविधाएं दी जाती है. उनको ओपीडी की सारी सेवाएं बिना लाइन लगे या बिना परेशानी के ही मिला करेगी. इसके लिए जरूरी नहीं है कि वे लोग टीएमएच विश्वास एप के जरिये ओपीडी का कंसल्टेशन किया हो. टीएमएच में इसके अलावा अभी मेडिकल बुक ले जाने का भी सिस्टम खत्म कर दिया गया है. सिर्फ एमआर नंबर से लोग अपना इलाज करा सकते है.
