
जमशेदपुर : टाटा स्टील द्वारा संचालित टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) ने 23 नवंबर से ओपीडी की सेवा को वीडियो कंसल्टेशन के जरिये भी शुरू कर दी है. माइक्रोसॉफ्ट की टीम के जरिये इसकी शुरुआत की जा रही है. 23 नवंबर से लोग इसका लाभ उठा सकते है. टीएमएच की ओर से शुरू की गयी यह सुविधा पैसे के बदले ही लोगों को मिल सकती है. टाटा स्टील या उससे जुड़ी कंपनियों के कर्मचारियों को भी इसके लिए पैसे देने होंगे, लेकिन उनके लिए अलग से रेट तय किया गया है, जिसमें रेट आम आदमी और टाटा कर्मियों के बीच रेट का अंतर है. यह सब्सिडी वाला रेट सिर्फ ओपीडी के वक्त ही लागू होगा, उसको टीएमएच के प्राइम में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. वीडियो कंसल्टेशन की बुकिंग टीएमएच विश्वास पोर्टल के जरिये ही हो सकेगी, जिसके लिए ऑनलाइन पेमेंट ही लोगों को करना होगा, जिसके बाद वीडियो का लिंक मिला करेगा, जिसके जरिये लोग वीडियो कंसल्टेशन कर सकेगे. टाटा स्टील या टीएमएच में मुफ्त सुविधा लेने वालों को सुपर स्पेशलिटी और इ-6 ग्रेड के डॉक्टर के लिए 600 रुपये फीस देना होगा जबकि इ 7 ग्रेड या उससे नीचे के चिकित्सकों से वीडियो कंसल्टेशन लेने के लिए 400 रुपये देने होंगे. टाटा स्टील या टीएमएच में मुफ्त मेडिकल सुविधा को अधीकृत कर्मचारियों को मुफ्त में रुटीन ओपीडी कंसल्टेशन मिलता रहेगा. गैर टाटा कर्मचारी यानी बाहरी लोगों को रुटीन ओपीडी सुविधा के लिए 600 रुपये सुपर स्पेशलिस्ट या इ-6 या उससे ऊपर के ग्रेड के चिकित्सक को दिखाने के लिए देना होगा जबकि रुटीन ओपीडी कंसलटेशन के लिए इ-7 ग्रेड या उससे नीचे के लेवल के चिकित्सक से सलाह लेने के लिए 400 रुपये खर्च करने होंगे. गैर टाटा कर्मचारी यानी बाहरी लोगों को वीडियो कंसल्टेशन लेने के लिए 750 रुपये सुपर स्पेशलिस्ट या इ-6 या उससे ऊपर के चिकितस्कों के लिए देने होंगे जबकि इ-7 ग्रेड या उससे नीचे के चिकित्सकों के वीडियो कंसलटेशन लेने के लिए 500 रुपये देने होंगे. जो रेगुलर ओपीडी में चिकित्सक से दिखायेंगे, वे लोग सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक और फिर शाम को 4 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मिलकर भी दिखा सकते है. (नीचे पढ़े कितने चिकित्सक, कब-कब करा सकते है इलाज)
इन चिकित्सकों का कर सकते है वीडियो कंसल्टेशन
विभाग का नाम-स्पेशलिस्ट का नाम-दिन-समय
हृदय रोग-डॉ मंदार महावीर शाह-बुधवार-शाम 4 बजे से लेकर 6 बजे तक
हृदय रोग-डॉ बिनायेंदू प्रकाश-गुरुवार-शाम 4 बजे से लेकर 6 बजे तक
हृदय रोग-डॉ तपन कुमार-सोमवार-शाम 4 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक
गैस्ट्रोनटेरोलॉजी-डॉ सुब्रमण्यम पी-गुरुवार-शाम 4 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक
गैस्ट्रोनटेरोलॉजी-डॉ कुंदन कुमार-बुधवार-शाम 4 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक
मेडिकल ऑनकॉलॉजी-डॉ अमिताभ कुमार उपाध्याय-सोमवार-शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक
नेफ्रोलॉजी-डॉ प्रकाश रामाकांत घोगले-गुरुवार-शाम 4 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक
नेफ्रोलॉजी-डॉ प्रभाकर-बुधवार-शाम को 4 बजे से शाम 6 बजे तक
न्यूरोलॉजी-डॉ रेयाज अहमद-मंगलवार-शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक
न्यूरो सर्जरी-डॉ जीवेश मल्लिक-मंगलवार-शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक
न्यूरो सर्जरी-डॉ श्रद्धादेंदू नारायण-बुधवार-शाम 4 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक
न्यूरो सर्जरी-डॉ नीरज कुमार चौधरी-शुक्रवार-शाम 4 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक
यूरोलॉजी-डॉ रघुबीर-मंगलवार-शाम 4 ब जे से लेकर शाम 6 बजे तक
यूरोलॉजी-डॉ अजय कुमार अग्रवाल-शुक्रवार-शाम 4 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक