
जमशेदपुर : टाटा स्टील की कंपनी टाटा रोबिन फ्रेजर (टीआरएफ) प्रबंधन एवं टीआरएफ लेबर यूनियन के बीच बोनस समझौता हुआ. इस साल कर्मचारियों को 8.33 फीसदी बोनस दिया जायेगा. आपको बता दें कि टीआरएफ कंपनी पिछले दस सालों से घाटे में चल रही है. इसके बावजूद कुछ दिन पहले ही वहां के मजदूरों वेतन समझौता किया गया जो पिछले पांच सालों से लंबित था. बोनस समझौते में प्रबंधन के तरफ से प्रबंध निदेशक आलोक कृष्णा, सीएफओ एनएस रधू, सीएचआरो मो क्यू तौहीद, एजीएम (पी एण्ड ए) अरविन्द कुमार एवं यूनियन के तरफ से अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय, महामंत्री एमएच हीरामानेक, डिप्टी प्रेसिंडेंट रास बिहारी राय, वाईस प्रेसिडेंट संजय कुमार एवं कार्यकारिणी के सदस्यों ने हस्ताक्षर किए. (नीचे पूरी खबर पढ़ें)

बोनस समझौता के तहत कर्मचारियों को न्यूनतम 9048 रुपये एवं अधिकतम 14864 रुपए का भुगतान मिलेगा. इस समक्षौते का लाभ 218 कर्मचारियों को होगा. इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर समझौता हुआ है. कंपनी की विषम परिस्थितियों को देखते हुए यह एक बेहतर समक्षौता हुआ है. बोनस का भुगतान अगले एक हफ्ते में किया जाएगा.