
जमशेदपुर : टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टाटा रोबिन फ्रेजर (टीआरएफ) की अधीकृत यूनियन टीआरएफ लेबर यूनियन की आमसभा (एजीएम) रविवार को संपन्न हुआ, जिसमें कई प्रस्तावों को पारित किया गया. इसके तहत टीआरएफ यूनियन के अध्यक्ष के तौर पर राकेश्वर पांडेय को फिर से चुन लिया गया. टीआरएफ लेबर यूनियन की वार्षिक आमसभा कंपनी परिसर स्थित कैंटीन हॉल में हुई जिसकी अध्यक्षता राकेश्वर पांडेय ने किया. सभा की कार्यवाही शोक सभा के साथ और अध्यक्षीय भाषण अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय द्वारा दिया गया. इसके उपरांत महामंत्री संजय कुमार झा द्वारा यूनियन के वर्ष 2017 से लेकर 5 दिसंबर 2020 तक यूनियन द्वारा किए गए काम का विवरण प्रस्तुत किया गया. इसके बाद वाइस प्रेसिडेंट राज बिहारी अपने कार्यकाल का अनुभव को रखे. इसके बाद डिप्टी प्रेसिडेंट एमएच हीरा मानेक ने भी अपने विचारों को रखा. उनके बाद सहायक कोषाध्यक्ष बीपी सिंह ने 31 दिसंबर 2019 तक के ऑडिट रिपोर्ट का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया एवं 5 दिसंबर 2020 तक के लेखा-जोखा को आमसभा में रखा, जिसे सभी सदस्यों ने पास किया. इसके बाद चुनाव की कार्यवाही के लिए चुनाव पर्यवेक्षक विनोद कुमार राय को मंच सौंप दिया गया. इसके बाद चुनाव पर्यवेक्षक विनोद कुमार राय ने सभा मे को-ऑप्सन का प्रस्ताव रखा, जिसमें अंजनी कुमार ने एक्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर के लिए राकेश्वर पांडेय के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन धर्मेंद्र कुमार सिन्हा ने किया. को-ऑप्सन के बाद विनोद कुमार राय ने अध्यक्ष पद के लिए प्रस्ताव रखा जिसे मनीष कुमार ने अध्यक्ष पद के लिए राकेश्वर पांडेय के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन सभी उपस्थित सदस्यों ने ध्वनिमत से पास किया. इसके बाद कार्यकारिणी के गठन के लिए सभी उपस्थित सदस्यों ने अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय को अधिकृत किया. अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का आभार और धन्यवाद दिया. इसके बाद सभा की कार्यवाही समाप्त हुई.