जमशेदपुर : टाटा स्टील प्रोसेसिंग डिसटीब्यूशन लिमिटेड (टीएसपीडीएल) कंपनी में वार्षिक बोनस पर अनिश्चिता कायम है. संभावना थी कि शुक्रवार को कंपनी का बोनस समझौता हो जाएगा परंतु यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय समेत कई यूनियन पदाधिकारी भुवनेश्वर में इंटक अधिवेशन में शामिल होने के लिए गए हुए हैं. देर शाम तक उनके शहर पहुंचने की उम्मीदें हैं. यूनियन सूत्रों के अनुसार बोनस वार्ता में यूनियन अपने पुराने मांग 20 फीसदी बोनस को दोहराएंगी. हालांकि, यहां फॉर्मूला के आधार पर 15.5 फीसदी बोनस बनता है, जबकि प्रबंधन 18 प्रतिशत बोनस देने पर सहमत था. वार्ता के दौरान कई पुराने मुद्दे भी उठेंगे, जिस पर प्रबंधन और यूनियन के बीच किच-किच हो सकती है.
टीआरएफ में अगले दो दिनों में हो सकती है बोनस, कैंटीन का बहिष्कार
टीआरएफ में अगले दो दिनों में बोनस समझौता हो सकता है. हालांकि प्रबंधन और यूनियन के बीच अब तक बोनस वार्ता शुरू नहीं हो सकी है. यूनियन बोनस वार्ता को लेकर मांग पत्र सौंप चुका है, लेकिन अब तक प्रबंधन से बातचीत का औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है. कंपनी घाटे में चल रही है जिसके कारण टीआरएफ में पिछले साल कर्मचारियों को बोनस एक्ट के तहत 8.33 प्रतिशत बोनस मिला था. इस साल भी कमोवेश यही स्थिति बनी हुई है. देर सही कर्मचारियों को 8.33 बोनस मिल सकता है. दूसरी ओर, टीआरएफ के कर्मचारियों ने बोनस नहीं मिलने पर नाराजगी जतायी है. कर्मचारियों ने कैंटीन का बहिष्कार कर दिया है. कर्मचारियों में यूनियन के प्रति भी गुस्सा है.