
जमशेदपुर : ट्यूब-टिस्को निबंधित पुत्र-पुत्री संघ ने निबंधितों की होनेवाली 500 बहाली के लिए टाटा स्टील प्रबंधन और टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया है. इसके साथ ही संघ ने मोहन पांडेय को अपना नेता मानने से इन्कार किया है. संघ के नेताओं ने मोहन पांडेय पर निजी स्वार्थ पूर्ति के लिए आंदोलन करने आदि का आरोप भी लगाया है. साथ ही कहा है कि आज मोहन पांडेय का एकमात्र उद्देश्य किसी भी भी तरह से निबंधितों की होने वाली बहालियों में अवरोध डालना है. वर्तमान में जो बहाली हो रही है, वह केवल टाटा स्टील प्रबंधन की निबंधितों के प्रति नैतिकता और टाटा वर्कर्स यूनियन के अथक प्रयासों का नतीजा है. इसमें मोहन पांडेय के योगदान की बात को निबंधियों ने हास्यास्पद बताया है. उन्हों ने टाटा वर्कर्स यूनियन से 42 वर्ष से अधिक उम्र वाले निबंधितों की बहाली नयी नीत कंपनी में कराने समेत अन्य मांगें की है. इस दौरान संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार ओझा, अप्पू, समर झा व सविता रानी शर्मा के अलावा विशाल कुमार सिंह, अनिल कुमार, हरजीत सिंह उर्फ लड्ड़ू, अभिषेक सिंह, दीपक पांडेय, संजय पांडेय, नितिन मुखी, रंजीत कुमार, मनीष कुमार, सन्नी सिंह, एस दास, प्रमोद कुमार ओझा व अन्य उपस्थित थे.