कोरोना वायरसcorona-new-attack-breaking-ब्रिटेन से कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरे दो यात्री कोरोना पोजिटिव, एक झारखंड...
spot_img

corona-new-attack-breaking-ब्रिटेन से कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरे दो यात्री कोरोना पोजिटिव, एक झारखंड का, ब्रिटेन से नयी दिल्ली में उतरे पांच यात्री भी कोरोना पोजिटिव, नये प्रकार का वायरस होने का खतरा, टाटा स्टील समेत कई कंपनियों ने अधिकारियों को किया अलर्ट, टाटा स्टील का प्लांट है ब्रिटेन में, जानें ब्रिटेन का भारत, झारखंड और जमशेदपुर पर इफेक्ट

राशिफल

संकेतात्मक तस्वीर.

रांची/जमशेदपुर : ब्रिटेन में कोरोना के नये स्ट्रेन को लेकर पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है तो भारत ने अपने हवाई संपर्क को तत्काल तोड़ दिया है और अगली घोषणा तक के लिए 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से भारत आने वाली उड़ानों को रोक दिया गया है. दूसरी ओर, सोमवार की देर रात को लंदन से दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे यात्री और चालक दल के पांच सदस्य कोरोना पोजिटिव पाये गये है, जिससे हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि सोमवार की देर रात लंदन से 266 यात्रियों को लेकर एक विमान दिल्ली आया था, जिसमें पांच लोग कोरोना पोजिटिव पाये गये है. दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच में ये सारे याात्रियों को कोरोना पोजिटिव पाया गया, जिसके बाद उनको संस्थापक क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया गया है. इसके बाद उनके सैंपल की जांच शुरू कर दी गयी है. ए़नसीडीसी के पास जांच के लिए भेजा गया है. वहीं, कोलकाता हवाई अड्डा में भी यूनाइटेड किंगडम (यूके) से रविवार को कोलकाता आये दो यात्रियों को कोरोना पोजिटिव पाया गया है. ये दोनों एक कंपनी के अधिकारी थे, जो झारखंड आये है. सरकार को इसकी जानकारी दे दी गयी है. इसी तरह तमिलनाडु में हाल ही में यूके से लौटे एक व्यक्ति को कोरोना पोजिटिव पाया गया है. दूसरी ओर, टाटा स्टील समेत तमाम कंपनियों के अधिकारियों को भी इसको लेकर अलर्ट कर दिया गया है. आपको बता दें कि टाटा स्टील ने 2006 में ही कोरस प्लांट का टेकओवर किया था, जिसका ब्रिटेन और यूके में बड़ा प्लांट है. इसको लेकर टाटा स्टील ने अपने अधिकारियों को अलर्ट किया है. इसके अलावा टाटा मोटर्स समेत तमाम प्लांटों के अधिकारियों को भी सतर्क रहने को कहा गया है और जो भी ब्रिटेन से आये है, उसकी जांच करायी जा रही है. हालांकि, टाटा स्टील समेत अन्य कंपनियों ने अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी देने से इनकार किया है. अगर ब्रिटेन की बात की जाये तो कोरोना वायरस का नये प्रकार का वायरस स्ट्रेन ब्रिटेन में तेजी से फैल रहा है. यह पहली बाबर सितंबर में दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड में सामने आया था, जिसके बाद यह तेजी से फैला था. यह ज्यादा खतरनाक माना जाता है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!