कोरोना वायरसjamshedpur-booster-dose-जमशेदपुर में 24030 फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ वर्कर और बुजुर्गों को बूस्टर डोज...
spot_img

jamshedpur-booster-dose-जमशेदपुर में 24030 फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ वर्कर और बुजुर्गों को बूस्टर डोज देने की हुई शुरुआत, सरायकेला-खरसावां में भी दिया जा रहा यह प्राणरक्षक डोज

राशिफल

जमशेदपुर : वैश्विक महामारी कोरोना का तीसरा लहर तेजी से फैल रहा है. केंद्र और राज्य सरकार लगातार इसके रोकथाम और प्रसार को लेकर जरूरी एहतियात बरत रही है. वैसे इससे बचाव के लिए वैक्सीन ही एकमात्र विकल्प है. पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्करों, 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को वैक्सिनेट किया गया था. इधर केंद्र सरकार के निर्देश के बाद सोमवार से देशभर में बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई है. इसके तहत पहले चरण में फ्रंट लाईन वर्करों के साथ 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज दिया जा रहा है. साथ ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को भी बूस्टर डोज दी जा रही है. जमशेदपुर की अगर बात की जाये तो जमशेदपुर में 24030 फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ वर्कर और बुजुर्गों को कोरोना रोधी बूस्टर डोज दिया जा रहा है. जिनका सेकेंड डोज लेने के 9 माह या 39 सप्ताह बीत चुके है, उनको यह टीका दिया जायेगा. पहला और दूसरा डोज लेने वाले को ही यह डोज मिलेगा. इसके तहत जमशेदतपुर के शहरी क्षेत्र में 9406, जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्र में 4309, बहरागोड़ा में 1581, चाकुलिया में 1186, धालभूमगढ़ में 897, डुमरिया में 785, घाटशिला में 1772, मुसाबनी में 1216, पटमदा में 1566 और पोटका में 1362 लोगों को यह डोज दिया जा रहा है. दूसरी ओर, सरायकेला-खरसावां जिला के गम्हरिया स्वास्थ्य केंद्र में दूसरी डोज के बाद 9 माह पूरा करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ वर्कर, वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज दी जा रही है. बूस्टर डोज से लोगों को सुरक्षित किया जाएगा. हालांकि बूस्टर डोज के लिए अलग से कोई वैक्सीन नहीं है. जो पहले वैक्सीन लग चुकी है, वही लगाया जाएगा. स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. प्रमिला कुमारी ने कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामले एवं आज से शुरू हुई बूस्टर डोज के संबंध में जानकारी देते हुए बताया, कि गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत दो जगहों पर बूस्टर डोज दिया जा रहा है. पहला सीएचसी गम्हरिया, दूसरा आदित्यपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र. उन्होंने वैसे लाभार्थियों से केंद्र पहुंचकर बूस्टर डोज लेने की अपील की, जिन्होंने दूसरा डोज लेने के बाद 9 महीने पूरे कर लिए हैं. साथ ही वैसे संक्रमित जो नेगेटिव हो गए हैं, वे भी बूस्टर डोज ले सकते हैं. उन्होंने बताया, कि इसके लिए अलग से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है. ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन के साथ बूस्टर डोज दिया जा रहा है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading