

सरायकेला : जमशेदपुर से सटे सरायकेला- खरसावां जिला के कपाली ओपी क्षेत्र में शुक्रवार तड़के 55 वर्षीय जब्बार अंसारी की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. डेम डूबी कपाली के रहने वाले जब्बार अंसारी सुबह पान खाने घर से निकले थे. पान खाकर लौटने के क्रम में अपराधियों ने कनपट्टी में गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही जब्बार अंसारी की मौत हो गई. (नीचे पूरी खबर पढ़े)


मामले की जानकारी मिलते ही कपाली ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. जब्बार अंसारी की हत्या क्यों हुई इसका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है. बताया जाता हैं कि मृतक कपाली थाना का पहले जीप चलाता था. कपाली क्षेत्र में अपराधियों का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. खासकर जमीन खरीद-बिक्री को लेकर जमीन माफिया लगातार सक्रिय हैं.
