
जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना के केस में आयी कमी के बीच गुरुवार को कोरोना का तीसरे चरण का ब्लास्ट हो गया. एक साथ तीन नये कोरोना पोजिटिव केस सामने आ गये है. ये तीनों केस में दो सोनारी में जबकि तीसरा बिष्टुपुर में कोरोना पोजिटिव केस पाये गये है. गुरुवार को कुल 171 कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 74 आरटीपीसीआर टेस्ट में तीन पोजिटिव मिले जबकि रैपिड एंटीजन टेस्ट 95 हुआ और 2 ट्रूनेट के जरिये टेस्ट हुआ, जिसमें एक भी पोजिटिव नहीं पाये गये. अब तक जमशेदपुर में कुल करोोना पोजिटिव केस की संख्या बढ़कर 69810 हो चुकी है. वहीं किसी ने कोरोना को गुरुवार को मात नहीं दी. वैसे अब तक कुल 68671 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है जबकि 1132 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. कोरोना के एक्टिव केस की संख्या अब बढ़कर फिर से 7 हो चुकी है. कोरनोा का पोजिटिविटी रेट 1.75 फीसदी गुरुवार को रहा जबकि रिकवरी रेट 98.37 फीसदी है.