
जमशेदपुर : कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. जहां एक बार फिर से शहर में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. वैसे इस बार एक ही परिवार के 19 में से 10 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आई और सभी संक्रमितो को एमजीएम अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है. साथ ही मकान को सील कर दिया गया है. बताया जाता है, कि साकची थाना अंतर्गत साकची बाजार के एक मकान में एक परिवार रहता है. जिसमें कुल 19 सदस्य हैं एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई थी. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिवार के सभी सदस्यों का सैंपल लिया गया था. जिसमें से 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल सर्विलांस विभाग की टीम ने मकान को सील कर दिया है. साथ ही आम लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है.