
जमशेदपुर : जमशेदपुर में लगातार कोरोना पांव पसार रहा है. दुर्गा पूजा के ठीक पहले कोरोना का केस लगातार बढ़ रहा है. हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जमशेदपुर में गुरुवार को फिर से 9 नये कोरोना पोजिटिव केस सामने आये है. इसमें तीन टेल्को, एक सोनारी, दो जुगसलाई, एक मानगो, एक बिष्टुपुर और एक सिदगोड़ा क्षेत्र के मरीज है. इससे पहले बुधवार को भी 5 कोरोना पोजिटिव केस पाये गये थे जबकि उससे पहले भी 9 केस आये थे. हालात यह है कि लगातार केस में बढ़ोत्तरी हो रही है और एक्टिव केस की संख्या 34 पहुंच गयी है. गुरुवार को कुल 4666 कोरोना का टेस्ट हुआ, जिसमें 1748 आरटीपीसीआर, 2906 रैपिड और 12 ट्रूनेट के जरिये टेस्ट हुआ, जिसमें 9 कोरोना पोजिटिव केस सामने आये है. अब कोरोना पोजिटिव केस की कुल संख्या बढ़कर 51925 हो गयी है. दूसरी ओर, 3 लोगों ने कोरोना को मात दे दी. इस तरह कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 50833 हो गयी है. एक्टिव केस की संख्या 34 हो गयी है. पिछले एक सप्ताह में एक्टिव केस 9 था, जो अब बढ़कर 34 हो गयी है. यह खतरे की घंटी है. यह शुक्र है कि अब तक मौत नहीं हो रही है. 1058 लोगों की जमशेदपुर में अब तक मौत हो चुकी है. रिकवरी रेट जमशेदपुर का 97.91 फीसदी रह गयी है जबकि कुल पोजिटिविटी रेट बढ़कर 3.19 फीसदी हो गयी है. पहले कोरोना के नौ में से 8 प्रखंड कोरोना मुक्त हो गया था, लेकिन अब जमशेदपुर शहर में ही 24 केस एक्टिव है जबकि 4 केस घाटशिला के है. हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सितंबर माह में कुल 50 मरीज मिले थे जबकि 1 से 7 अक्तूबर के बीच कुल 34 केस आ चुके है. हालात बेकाबू होते नजर आ रहे है, इस कारण लोगों को अब सचेत रहने की जरूरत है. मास्क पहनिये, सामाजिक दूरी बनाकर रखिये और भीड़भाड़ में जाने से बचे, खास तौर पर बच्चों को बचाने की जरूरत है.
ऐसे बढ़ते गये कोरोना के केस :
तिथि-कितने नये मरीज आये
1 सितंबर-कुल 2
2 सितंबर-कुल 9
3 सितंबर-कुल 2
4 सितंबर-कुल 3
5 सितंबर-कुल 4
6 सितंबर-कुल 5
7 सितंबर-कुल 9
कुल सात दिन–34 कुल केस