
जमशेदपुर : जमशेदपुर में सोमवार को 3692 कोरोना संदिग्ध सैंपल की जांच हुई जिसमें 51 नए मरीज मिले हैं. सोमवार को मिले नए मरीजों के साथ जमशेदपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 50610 पहुंच गयी है. जमशेदपुर के विभिन्न कोविद अस्पतालों में इलाजरत 94 मरीज ठीक होकर घर गए. इस तरह से अब तक जमशेदपुर के 48973 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. वहीं सोमवार को एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. जमशेदपुर में इससे पहले 64 दिनों पहले 3 अप्रैल को कोरोना से एक मरीज की मौत हुई थी. अभी एमजीएम और सदर अस्पताल के कोविड अस्पताल में 50 से कम मरीज भर्ती है. दूसरी लहर में पहली बार एक मरीज की मौत सोमवार को हुई और जमशेदपुर में में कुल मृतकों की संख्या 1037 पहुंच गई है. सोमवार को मरा मरीज मानगो का 64 वर्षीय पुरुष है. फिलहाल जमशेदपुर में में एक्टिव मरीजों की संख्या 600 है. सोमवार को जमशेदपुर में प्रथम व सेकेंड डोज मिलाकर 8924 लोगों को वैक्सीन दी गयी. इसमें 7944 को प्रथम व 980 को सेकेंड डोज की वैक्सीन दी गयी. इसके साथ ही अभी तक पूरे जमशेदपुर जिले में 341366 लोगों को प्रथम व 71202 को सेकेंड डोज की वैक्सीन दी गयी. जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर 58 जगहों पर वैक्सीन दी जायेगी, जिसमें 34 ग्रामीण क्षेत्र व 22 शहरी क्षेत्र में शामिल है. इन सभी जगहों पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जायेगी. इसके साथ ही लोगों की सहुलियत के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग दो मोबाइल वैन से मंगलवार को मानगो और बर्मामाइंस से टीका दिया जायेगा. जमशेदपुर में कोरोना के 51 मरीजों में सोनारी में 2, परसुडीह में 4, मानगो में 6, बागबेड़ा में 1, कदमा में 4, साकची में 4, मुसाबनी में 1, जुगसलाई में 7, धालभूमगढ़ में 2, डुमरिया में 4, बहरागोड़ा में 3, टेल्को में 3, बर्मामाइंस में 1, सुंदरनगर में 1, बारीडीह में 1, घाटशिला में 3, बिरसानगर में 1 और अन्य 3 कोरोना पोजिटिव पाये गये.