
जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना के सेकेंड वेब के 73 दिन बाद जमशेदपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 500 से कम 422 हुई है. इससे पहले जमशेदपुर में कोरोना सेकेंड वेब की पीक शुरु होने के दौरान एक अप्रैल को जमशेदपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 413 थी जो बढ़कर 28 अप्रैल को 7268 पहुंच गया था. करीब एक महीने तक जमशेदपुर में 6500 से 7000 तक एक्टिव मरीजों की संख्या रहने से नो बेड की स्थिति हो गई थी और हाहाकार मच गया था. लेकिन 31 मई को जमशेदपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 1224 पहुंचने पर राहत मिली और तब से जमशेदपुर में लगातार एक्टिव मरीजों की संख्या घट रही है. रविवार को जमशेदपुर में कुल 4656 कोरोना संदिग्ध सैंपल की जांच हुई जिसमें 32 नए मरीज मिले और जमशेदपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 51243 पहुंच गई है. वहीं जमशेदपुर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाजरत 342 मरीज ठीक होकर घर गए. इस तरह से अब तक जमशेदपुर के 49787 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. इससे पहले 30 मई को 24 घंटे में जमशेदपुर के 380 कोरोना मरीज ठीक होकर घर गए थे. वहीं राहत की खबर यह भी है कि लगातार तीसरे दिन जमशेदपुर में किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई. हालांकि अब तक जमशेदपुर में कोरोना से 1044 मरीजों की मौत हो चुकी है. रविवार को मिले मरीजों में सबसे अधिक डूमरिया के 5, सुंदरनगर के 4, परसुडीह के 4, घाटशिला के 3, टेल्को के 3 कदमा के 2 तथा अन्य मरीज जिले के अन्य क्षेत्र के हैं.