जमशेदपुर : जमशेदपुर एक बार फिर से कोरोना मुक्त हो गया है. करीब दस दिनों के गैप के बाद फिर से कोरनामुक्त जमशेदपुर हो चुका है. शनिवार को फिर से 205 कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें एक भी कोरोना पोजिटिव केस सामने नहीं आया. अब तक कुल 69801 कोरोना पोजिटिव केस सामने ग़ाया है. वहीं, एक व्यक्ति ने शनिवार को कोरोना को मात देकर घर चले गये, जिसके बाद कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या 68669 हो चुकी है. वहीं, अब एक भी कोरोना का एक्टिव केस नहीं बचा है. अब तक जमशेदपुर में 1132 लोगों की मौत हो चुकी है. आपको बता दें कि लगभग दो साल बाद जमशेदपुर जिला 23 अप्रैल को जमशेदपुर शहर कोरोना मुक्त हो गया था. जमशेदपुर जिले में फिलहाल एक भी कोरोना एक्टिव मरीज नहीं बचा है जबकि एक साल पूर्व कोरोना सेकेंड वेव के दौरान जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 8 हजार पहुंच गया था और हाहाकार मच गया था. जमशेदपुर के श्मशान घाटों में शवों का सामूहिक दाह संस्कार किया जा रहा था और चिताओं की लपटें कोरोना तबाही की कहानी बता रही थी. आम लोग उस बुरे दौर के समाप्त होने की कामना कर रहे थे और लगभग एक साल बाद वह दिन वापस आ गया. पूर्वी सिंहभूम जिले में 11 मई, 2020 को पहली बार एक साथ दो कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इसके बाद 712 दिनों में पहला मौका आया था, जिसके बाद 26 अप्रैल को फिर से कोरोना पोजिटिव केस आ गये थे, अब फिर से कोरोना मुक्त यह जमशेदपुर हो चुका है. जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) में 11 मई, 2020 को चाकुलिया से एक युवक और एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. दोनों कोलकाता से आए थे.