जमशेदपुर : जमशेदपुर में (पूर्वी सिंहभूम जिले) में गुरुवार को कोरोना संदिग्ध 229 सैंपल की जांच हुई जिसमें कोई नया कोरोना मरीज नहीं मिला. मालूम हो कि 30 अप्रैल से जमशेदपुर में एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला है, जो अच्छी खबर है. इससे पहले कोरोना थर्ड वेव के बाद 17 से 25 अप्रैल यानी लगातार 9 दिनों तक कोई कोरोना मरीज नहीं मिले थे. लगातार मरीज नहीं मिलने का रिकार्ड अप्रैल महीने में बना था. हालांकि अब तक जमशेदपुर जिले में कोरोना संक्रमित 69801 मरीज मिले हैं जिसमें 1132 की मौत की हो चुकी है. जमशेदपुर में अब तक कुल 68667 लोगों ने कोरोना को मात दी है. अब तक जमशेदपुर में सिर्फ दो कोरोना एक्टिव केस बचा है. पहले चार दिनों तक लगातार एक भी एक्टिव केस जमशेदपुर में नहीं बचा था.