कोरोना वायरसjamshedpur-corona-new-positive-case-जमशेदपुर में बुधवार को आया कुल 12 कोरोना वायरस पॉजिटिव केस, सीतारामडेरा,...
spot_img

jamshedpur-corona-new-positive-case-जमशेदपुर में बुधवार को आया कुल 12 कोरोना वायरस पॉजिटिव केस, सीतारामडेरा, बर्मामाइंस, बारीडीह, गोविंदपुर, चाकुलिया व बहरागोड़ा के मरीज, सरायकेला-खरसावां में 9 व पश्चिम सिंहभूम में 1 पॉजिटिव केस आया

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर में बुधवार को एक बार फिर से 12 कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आए है. जमशेदपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज के मरीजो की संख्या बढ़कर 134 हो गई है. जमशेदपुर में बुधवार को जो पॉजिटिव मरीज पाए गए है उनमें सीतारामडेरा, बर्मामाइंस और बहरागोड़ा में 1-1 पॉजिटिव मरीज सामने आ गया है. इसके अलावा बारीडीह में 2 और गोविंदपुर में 1 पॉजिटिव मरीज सामने आए है. चाकुलिया में 5 कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना वायरस के पॉजिटिव के मरीज मिलने के बाद इस तरह कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुल 9 होने के बाद कुल मरीजो 134 हो गई है. जमशेदपुर में सारे मरीज जो बुधवार को पाया गया है, वह क्वारंटाइन सेन्टर में थे. ये सारे लोग कही बाहर से आये है, जिस कारण कही नया कंटेन्मेंट जोन बनाने की जरूरत नही पड़ेगी. जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में 9 मरीज पॉजिटिव आये जबकि टीएमएच में 3 पॉजिटिव मरीज सामने आए. एमजीएम में पॉजिटिव मरीज संस्थागत क्वारंटाइन में थे जो बाहर से आकर क्वारंटाइन में थे और टीएमएच के पॉजिटिव मरीज टीएमएच में ही इलाजरत थे जिनका किसी घर या बाहरी लोगों से संपर्क सामने नही आया है जिस कारण कोई कंटेन्मेंट जोन बनाने की जरूरत नही पड़ेगी.
इस तरह सरायकेला-खरसावां ज़िले में कुल 9 पॉजिटिव मरीज पाया गया है. इसके अलावा पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर में एक कोरोना पॉजिटिव सामने आया है.

कोल्हान में अब तक के कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या
पूर्वी सिंहभूम

  • 12 मई-जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) में एक साथ दो पोजिटिव केस सामने आये थे. चाकुलिया का एक छात्र और एक छात्रा पोजिटिव पाये गये थे. इसके बाद चाकुलिया के उस एरिया को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया था. ये दोनों कोलकाता से चाकुलिया आये थे और घर पर ही होम क्वारंटाइन थे.
  • 14 मई-जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह का रहने वाला युवक को कोरोना पोजिटिव पाया गया. यह तीसरा केस था. वह युवक कोलकाता से जमशेदपुर आया था. बारीडीह में वह ससुराल जाने के पहले एमजीएम अस्पताल में चेक अप करा लिया था, जिसके बाद से वह अस्पताल में ही था, जहां उसको पोजिटिव पाया गया.
  • 15 मई-जमशेदपुर में चौथा पोजिटिव कोरोना का केस पटमदा के युवक का आया. वह युवक 13 मई को नयी दिल्ली से ट्रेन से रांची आया था, जहां से वह जमशेदपुर आया था, जिसको मुसाबनी के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. वहां से उसको टीएमएच तब लाया गया, जब वह पोजिटिव पाया गया. वह गांव भी नहीं गया था और सीधे क्वारंटाइन सेंटर चला गया था.
  • 18 मई-जमशेदपुर का पांचवां केस सिदगोड़ा के बागुनहातु का रहने वाले युवक का आया, जो पोजिटिव निकला. वह ट्रक से मुंबई आया था, जहां से वह रांची आया और फिर जमशेदपुर पहुंचा था. वह एमजीएम अस्पताल में अपना चेक अप कराया, जिसके बाद उसको आइसोलेशन वार्ड में रखा गया, जहां पोजिटिव रिपोर्ट आया, जिसके बाद उसको टीएमएच में शिफ्ट कर दिया गया.
  • 19 मई-जुगसलाई का युवक कोरोना पोजिटिव पाया गया था, जो दिल्ली से आया था और जुगसलाई के महेश्वरी मंडल में क्वारंटाइन था. यह छठा केस था. 15 मई को वह नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के लौटा था
  • 20 मई-जमशेदपुर में एक ही दिन में 9 कोरोना पोजिटिव केस पाये गये थे, जिसमें गोविंदपुर में एक ही परिवार के छह लोग कोरोना पोजिटिव पाये गये थे. इसके अलावा मानगो में 2, गोलमुरी में 1 केस पोजिटिव पाया गया था. गोलमुरी के टुइलाडुंगरी का युवक पोजिटिव पाया गया जबकि मानगो में एक युवक पोजिटिव पाया गया जबकि एक महिला को मानगो में पोजिटिव पाया गया. दोनों ही डिमना रोड के रहने वाले है. गोविंदपुर में जो छह लोग पोजिटिव पाये गये है, उनका इलाज चल रहा है.
  • 21 मई-जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम जिला) के डुमरिया का एक युवक पोजिटिव पाया गया. वह चेन्नई से आया था. जसीडीह स्टेशन पर वह उतरा था, जिसके बाद उसको कदमा के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था, जहां वह पोजिटिव पाया गया. इसके बाद से उसको टीएमएच ले जाया गया है.
  • 22 मई-जमशेदपुर में एक कोरोना पॉजिटिव जुगसलाई की महिला आयी थी. वह अपने पति और बच्चे के साथ आयी थी, जो कदमा क्वारंटाइन में थी. महिला पॉजिटिव पायी गयी थी, जबकि उसके पति और बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी.
  • 24 मई-चार कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये, जिनमें तीन बारीडीह के रहनेवाले हैं, जबकि एक सिदगोड़ा थाना क्षेत्र का. बारीडीह निवासी तीन मरीजों में दो कोलकाता से आये थे, जबकि एक रांची से आया था. सिदगोड़ा निवासी मरीज बिहार से आया था.
  • 25 मई-चाकुलिया के बेंद में क्वारंटाइन सेंटर में रह रहा एक मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. वह प्रवासी मजदूर है और महाराष्ट्र से आया था.
  • 26 मई-तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इनमें दो धाललभूमगढ़ और एक सीतारामडेरा निवासी है. तीनों पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला से आये थे.
  • 27 मई-तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. तीनों सिदगोड़ा क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे थे. तीनों प्रवासी मजदूर व मुंबई से आये थे.
  • 28 मई-इस दिन कुल छह कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये. पहले 2 पॉजिटिव केस चाकुलिया क्षेत्र में आया था, जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री है. वे महाराष्ट्र से आये थे. इसके अलावा 4 अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये, जो जसीडीह स्टेशन पर महाराष्ट्र से आये थे. जसीडीह से वे बस से जमशेदपुर आये थे, उन्हें मानगो के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. इनमें 1 घाटशिला के गालूडीह इलाके का है जबकि 1 बागबेड़ा, 1 परसुडीह थाना क्षेत्र और 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज बोड़ाम का है.
  • 29 मई-पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 15 पाजिटिव मरीज मिले हैं और कुल मरीजों की संख्या 51 पहुंच गई है. जो 15 मरीज मिले हैं उसमें से चार एमजीएम के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट थे. एक मानगो आजादनगर का है जो 26 मई को मुंबई से आया था. दूसरा सीतारामडेरा का रहने वाला है जो 24 मई को दिल्ली से आया था. तीसरा मरीज टेल्को का है जो 25 मई को गुड़गांव से आया था. रिपोर्ट आने के साथ ही सभी मरीजों को टीएमएच कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं अन्य 11 मरीजों में 6 संस्थागत क्वेरेंटाइन में तथा पांच होम क्वेरेटाइन में थे. ये 11 मरीज जमशेदपुर के मानगो, बिरसानगर, बागबेड़ा, बारीगोड़ा, बोड़ाम व मुसाबनी के हैं. जो मरीज संस्थागत क्वारंटाइन में थे. उन्हें तत्काल टीएमएच शिफ्ट कर दिया गया है.
  • 30 मई-इस दिन सुबह सबसे पहले टीएमएच लैब से पहले एक मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव आया. इसके बाद शाम पांच बजे के करीब एमजीएम वायरोलाजी लैब से जिले के 26 संदिग्ध मरीजों का सैंपल रिपोर्ट पाजिटिव आयी. इन 26 में से 16 धालभूमगढ़, 2 मानगो, 1 जुगसलाई, 1 कदमा, 1 सोनारी व जिले के अन्य क्षेत्रों के पांच संदिग्ध मरीज जो ऑपरेटिव कालेज क्वेरेंटाइन सेंटर में रखे गए थे, शामिल थे. इसके बाद देर रात एमजीएम वायरोलाजी लैब में जिले के और 16 संदिग्ध मरीजों का सैंपल रिपोर्ट पाजिटिव आने से जिले में हड़कंप मच गया. इन 16 मरीजों में से 8 चकुलिया के हैं. इसमें से 04 धेगम, 03 तिलाबनी और 01 रघुनाथपुर का रहने वाले हैं और सभी थाणे में मजदूरी का काम करते थे. 9 वां मरीज मानगो का है जो चेन्नई से, 10 वां मरीज कदमा निवासी है और कोलकाता से शहर आया था. अन्य 06 मरीज बहरागोड़ा के हैं जिसमें से 05 मुंबई और और 01 तमिलनाडू से शहर वापस आया था. वहीं शनिवार को एमजीएम मेडिकल कालेज के वायरोलॉजी लैब में कुल 633 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच हुई. इसमें 42 का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। यह सभी मरीज पूर्वी सिंहभूम जिले के रहने वाले है बाकि की रिपोर्ट निगेटिव आई. वहीं, एक पॉजिटिव मरीज का रिपोर्ट टीएमएच से आया है. इस तरह से शनिवार को जिले के 43 मरीजो में कोरोना की पुष्टि हुई है और संख्या 94 पहुंच गई.
  • 31 मई-इस दिन जमशेदपुर में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इसके साथ ही जिले में कुल पॉजिटिव मरीजो की संख्या 104 हो गयी. जमशेदपुर में इस दिन जो 10 पॉजिटिव केस सामने आया है उसमे से 2 घाटशिला, 2 धालभूमगढ़, 5 मुसाबनी और छोटा गोविंदपुर में 1 केस पॉजिटिव पाया गया था. इनमें छोटा गोविंदपुर का एक पॉजिटिव व्यक्ति घर पर होम क्वारंटाइन में था जबकि और सभी लोग संस्थागत क्वारंटाइन में थे. सभी पॉजिटिव मरीज को टीएमएच ले जाकर एडमिट कराया गया.
  • 01 जून-इस दिन 09 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 114 हो गयी. सभी पॉजिटिव मरीज संस्थागत क्वारंटाइन थे. इन संक्रमितों में 1 बागबेड़ा, 1 मुसाबनी, 1 टेल्को, 1 सोनारी, 1 पोटका, 1 बागुननगर, 1बारीडीह, 1 गिरिडीह तथा एक बारीगोड़ा का मरीज शामिल है.
  • 02 जून-इस दिन 8 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान हुई है. सभी संक्रमित का ट्रैवल हिस्ट्री है यानी सारे लोग बाहर से आये हुए है, जो यहां जांच कराने के बाद पोजिटिव पाये गये. सभी लोग संस्थागत क्वारन्टाइन में रह रहे थे. संक्रमितों में 2 बहरागोड़ा, 1 गुडाबांदा, 1 बिष्टुपुर तथा 1 सिवान (बिहार, यह व्यक्ति बाहर से आया था, जिसकी जांच की गयी), 1 मुसाबनी, 1 आजादनगर व 1 टेल्को के निकटस्थ बिरसानगर स्थित हुरलुंग के व्यक्ति शामिल हैं. इन आठों में बिष्टुपुर निवासी टाटा स्टील कर्मचारी का बच्चा है. कोरोना संक्रमण का पहचान होने पर सभी संक्रमितों को टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया. इस तरह जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 122 हो गयी है.

सरायकेला-खरसावां

  • 19 मई-सरायकेला-खरसावां जिले के ईंचागढ़ प्रखंड का एक युवक पोजिटिव पाया गया था, जो महाराष्ट्र से आया था. 14 मई को वापस आने पर उसको ईंचागढ़ के पातकुम क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था, जिसको पोजिटिव पाया गया, जिसको टीएमएच में बाद में भरती करा दिया गया.
  • 20 मई-सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल पोलिटेक्निक कॉलेज में क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया चांडिल का युवक पोजिटिव पाया गया. वह युवक पुणे से पैदल ही आ गया था, जिसको गांव में जाने नहीं दिया गया, जिसके बाद उसको पोजिटिव पाया गया.
  • 21 मई-सरायकेला-खरसावां जिले में दो पोजिटिव केस एक साथ सामने आया है. एक युवक पंजाब के कपूरथला से आया था, जिसको क्वारंटाइन किया गया था जबकि दूसरा बंगाल के संतरागाछी से आया था. उन दोनों का रिपोर्ट पोजिटिव आया, जिसके बाद उनको भी टीएमएच में भरती करा दिया गया है.
  • 26 मई-एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. वह मानगो (जमशेदपुर) से सटे कपाली का रहनेवाला है.
  • 02 जून-इस दिन एक कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई. संक्रमित व्यक्ति सरायकेला निवासी बताया जाता है.

पश्चिम सिंहभूमी

  • 18 मई-पश्चिम सिंहभूम जिले के गुवा का रहने वाला युवक पोजिटिव पाया गया. वह युवक चेन्नई से आया था. गुवा में वह क्वारंटाइन सेंटर में ही था, जिसको बाद में चक्रधरपुर रेलवे कोविड अस्पताल में भरती करा दिया गया था.
  • 22 मई-जिले में तीन पॉजिटिव केस सामने आये थे. एक साथ तीन केस आनेवालों में एक चाईबासा सदर, दूसरा खूंटपानी और तीसरा टोंटो प्रखंड निवासी मरीज था.
  • 24 मई-चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र के तीन युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इन तीन युवकों को टोकलो मध्य विद्यालय, मधुसूदन स्कूल व कुईसुता मध्य विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया था. तीनों युवक मुंबई से 15 मई को चाईबासा आईटीआई स्थित अस्थाई स्वास्थ्य जांच कैंप पहुंचे थे, जहां उनका स्वाब लेने के बाद चक्रधरपुर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था.
  • 25 मई-पश्चिमी सिंहभूम में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले.
  • 26 मई-जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इनमें दो आनंदपुर तथा दो मनोहरपुर निवासी हैं. सभी प्रवासी मजदूर हैं.
  • 27 मई-जिले के चक्रधरपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला. प्रवासी मजदूर है, जो मुंबई से आया था.
[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading