जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना से होने वाले मौत के आंकड़े में थोड़ी कमी आयी है. इसके तहत जमशेदपुर में कोरोना से एक की मौत मंगलवार को हुई. मरने वाले व्यक्ति बिष्टुपुर कांट्रैक्टर्स एरिया निवासी 83 साल के व्यक्ति शामिल है. उनको 11 सितंबर को इलाज के लिए टीएमएच में लाया गया था, जहां उनको सांस लेने में दिक्ककत हुई और उनकी मौत हो गयी. इसी तरह सरायकेला-खरसावां जिले के बड़ा गम्हरिया स्थित माछपाड़ा निवासी 68 साल की एक महिला को 17 सितंबर को इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उसको हार्ट अटैक आ गया था, जिसके बाद जब उनका टेस्ट कराया गया तो वे कोरोना पोजिटिव पायी गयी. दूसरी ओर, जमशेदपुर में रैपिड एंटीजेन टेस्ट का अभियान दूसरे दिन भी जारी है. बाजार, मॉल समेत कई जगहों पर कोरोना की जांच की जा रही है. कोरोना की होने वाली जांच के दौरान कई लोग पोजिटिव पाये गये है. रात तक सारे आंकड़े सामने आने की संभावना है.
jamshedpur-corona-death-जमशेदपुर में कोरोना से अब तक 1 की मौत, गम्हरिया में भी एक की मौत, रैपिड टेस्टिंग का अभियान जारी
[metaslider id=15963 cssclass=””]