
जमशेदपुर : जमशेदपुर में एक बार फिर से शुक्रवार को एक कोरोना पोजिटिव केस सामने आया है. यह कोरोना पोजिटिव केस भी घाटशिला में ही मिला है. इस तरह चार कोरोना के एक्टिव केस अब जमशेदपुर में हो चुके है और चारों केस घाटशिला क्षेत्र के ही है. इस तरह कोरोना पोजिटिव केस की कुल संख्या 69801 हो चुकी है. वहीं, एक भी व्यक्ति ने कोरोना को शुक्रवार को मात नहीं दी है, हालांकि, कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या 68665 हो चुकी है. वहीं किसी की मौत हाल में नहीं हुई है, लेकिन अब तक जमशेदपुर में 1132 लोगों की मौत हो चुकी है. अब एक्टिव केस की संख्या 4 रह गयी है. कोरोना का पोजिटिविटी रेट 0.34 फीसदी रही. शुक्रवार को कुल 296 कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाये गये. इसमें आरटीपीसीआर टेस्ट 40 हुआ, ट्रूनेट के पांच टेस्ट हुआ, जिसमें एक भी पोजिटिव केस नहीं पाया गया. वहीं, एक कोरोना पोजिटिव केस 251 रैपिड एंटीजन टेस्ट में पाया गया.