जमशेदपुर : जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम जिले) में गुरुवार को कोरोना संदिग्ध 88 सैंपल की जांच हुई जिसमें कोई कोरोना मरीज नहीं मिला और इस तरह एक बार फिर पिछले 72 घंटे से जमशेदपुर जिला में कोरोना के एक भी एक्टिव मरीज नहीं है. इससे पहले 7 से 8 मई और 23 से 5 अप्रैल तक जमशेदपुर जिला में एक भी कोरोना एक्टिव मरीज नहीं थे. हालांकि अब तक जिले में कोरोना के 69813 मरीज मिले हैं जिसमें 68680 ठीक हो चुके हैं और 1133 की मौत हो चुकी है.