जमशेदपुर : जमशेदपुर के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना वैक्सीनेशन टीकाकरण शुरू हो गया. सोमवार को जुगसलाई, मुसाबनी, पटमदा व पोटका क्षेत्र में भी कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत किया गया. इन क्षेत्रों में कुल 300 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन 122 लोग ही सेंटर पहुंच सकें. इसके अलावे महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज, परसुडीह स्थित सदर अस्पताल, टाटा मोटर्स अस्पताल व टाटा मुख्य अस्पताल में टीकाकरण हुआ. कुल सात केंद्रों पर 426 लोगों को टीका दिया गया. सबसे अधिक टाटा मोटर्स अस्पताल में कुल 70 लोगों को टीका दिया गया. अब तक कुल दो हजार 374 लोगों ने टीका लिया है. एमजीएम, टीएमएच सहित विभिन्न कोविड वार्ड से कुल दस मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे. जमशेदपुर में अब तक कुल 17595 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जमशेदपुर में सोमवार को 1890 लोगों की कोरोना जांच की गई, इसमें 10 लोग संक्रमित पाए गए. सभी शहरी क्षेत्र के रहने वाले है. जमशेदपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 18025 हो चुका है.
jamshedpur-corona-update-जमशेदपुर में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, शहरी इलाकों से आगे ग्रामीण इलाके में बढ़ा टीकाकरण
[metaslider id=15963 cssclass=””]