जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना के केस लगातार आ रहा है. उतार चढ़ाव जारी है. इस कड़ी में जमशेदपुर में सोमवार को कुल 10 कोरोना पोजिटिव केस सामने आये. सोमवार को कुल 4461 कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें 1782 आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ जबकि ट्रूनेट में 696 और रैपिड टेस्ट 1983 हुआ, जिसमें 10 लोग कोरोना पोजिटिव केस पाये गये. अब तक कुल कोरोना पोजिटिव पाये गये मरीजों की संख्या बढ़कर 51697 हो गयी है. वहीं विभिन्न कोविड अस्पतालों से जमशेदपुर में 9 लोग डिस्चार्ज होकर घर चले गये. अल तक कुल 50573 लोग डिस्चार्ज हो चुके है और जमशेदपुर में एक्टिव केस अब 70 रह गये है. सोमवार को लगातार तीसरे दिन एक भी मरीज की मौत नहीं हुई. वैसे अब तक कुल 1054 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जमशेदपुर में कोरोना पोजिटिविटी रेट सोमवार को 0.22 फीसदी रही जबकि कुल पोजिटिविटी रेट 4.58 फीसदी रही. सोमवार को कोरोना पोजिटिव पाये गये मरीजों में दो बहरागोड़ा, दो घाटशिला और छह जमशेदपुर के शहरी इलाकों में पाये गये है. जमशेदपुर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजो में घाटशिला, कदमा, मानगो और बहरागोड़ा में 2-2 केस आये जबकि जुगसलाई, सोनारी में 1-1 केस सामने आए. दूसरी ओर, जमशेदपुर में कोरोना का टीका मिल चुका है, जिसके तहत लोगों को अब कोविशील्ड भी मिलने लगेगा. सोमवार की रात से इसका स्लॉट बुकिंग भी शुरू कर दी गयी.
jamshedpur-corona-update-जमशेदपुर में मिले 10 नये कोरोना पोजिटिव मरीज, 9 मरीज ठीक होकर लौटे, जमशेदपुर को मिला वैक्सीन
[metaslider id=15963 cssclass=””]