जमशेदपुर : जमशेदपुर में गुरुवार को 2612 कोरोना संदिग्ध सैंपल की जांच हुई जिसमें 10 नए मरीज मिले हैं और जमशेदपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 51572 पहुंच गया है. वहीं गुरुवार को शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाजरत 14 मरीज ठीक होकर घर गए. इस तरह जमशेदपुर के 50413 मरीज अब तक कोरोना को मात दे चुके हैं. फिलहाल जमशेदपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 109 है जिसमें बहरागोड़ा में सबसे अधिक 35, घाटशिला में 23, जुगसलाई यानी शहरी क्षेत्र में 21 मरीज हैं जबकि अन्य एक्टिव मरीजों में धालभूमगढ़ में 15, चाकुलिया में 2, डूमरिया में 3, मुसाबनी में 5, पटमदा में 3 और पोटका में 6 मरीज हैं. गुरुवार को जो नए मरीज मिले हैं उसमें बहरागोड़ा, टेल्को, मानगो, कदमा, जुगसलाई, सोनारी, घाटशिला, साकची के एक एक मरीज हैं. गुरुवार को कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. अब तक जमशेदपुर में कोरोना से 1050 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी जमशेदपुर में कुल एक्टिव केस की संख्या 109 हो गयी है.
jamshedpur-corona-update-जमशेदपुर में मिले 10 कोरोना के नये मरीज, 14 लोगों ने कोरोना को दी मात
[metaslider id=15963 cssclass=””]