
जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना के केस में काफी कमी आ गयी है. यह कमी होने की रफ्तार भी तेज है. इस कड़ी में जमशेदपुर में सोमवार को कुल 16 कोरोना पोजिटिव केस सामने आये. सोमवार को कुल 7804 कोरोना का टेस्ट हुआ, जिसमें 6708 कोरोना का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया जबकि आरटीपीसीआर के 367 केस और ट्रूनेट के 729 टेस्ट हुए, जिसमें 16 कोरोना पोजिटिव पाये गये. सोमवार को कोरोना पोजिटिव पाये गये केस में 5 मानगो, 4 कदमा, 1 सोनारी, सुंदरनगर में 1, डुमरिया में 1, टेल्को में 1, चाकुलिया में 1 और घाटशिला में 2 केस सामने आये. इस तरह कुल कोरोना पोजिटिव केस की संख्या बढ़कर 51428 हो चुकी है जबकि कोरोना को मात देकर सोमवार को 24 लोग गये, जिसके बाद कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 50205 हो चुकी है. अब तक कुल 1046 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सोमवार को किसी की मौत नहीं हुई. अब कोरोना के एक्टिव केस की कुल संख्या 177 रह गयी है. कोरोना का पोजिटिविटी रेट 0.21 फीसदी ही रह गयी है.