जमशेदपुर : जमशेदपुर में शुक्रवार को कोरोना टीकारण अभियान के तहत पहले डोज के 1025 तथा दूसरे डोज के 107 लोगों ने टीका लिया. इस तरह अब तक जमशेदपुर के 21187 हेल्थ वर्कर व फ्रंटलाइन वर्कर कोरोना टीका का पहला डोज तथा 107 दूसरे डोज का टीका ले चुके हैं. वहीं शुक्रवार को जमशेदपुर के 1677 कोरोना संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया गया जिसमें 17 नए मरीज मिले हैं और जमशेदपुर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 18165 पहुंच गया है. वहीं शुक्रवार को जिले के विभिन्न कोविड वार्ड में इलाजरत 7 मरीज ठीक होकर घर और इस तरह अब तक जमशेदपुर के 17723 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. हालांकि अब तक जिले के 375 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
[metaslider id=15963 cssclass=””]