
जमशेदपुर : जमशेदपुर में शुक्रवार को कोरोना संदिग्ध 2255 सैंपल की जांच हुई जिसमें 17 नए मरीज मिले हैं और जमशेदपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 17738 पहुंच गई है. दूसरी ओर शुक्रवार को जमशेदपुर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाजरत 22 मरीज ठीक होकर घर गए. इस तरह से अब तक जमशेदपुर के 17199 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. फिलहाल जमशेदपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 165 है. शुक्रवार को मिले नए मरीज शहरी क्षेत्र के हैं. दूसरी ओर, कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार के रोकथाम हेतु जिला प्रशासन सजग है. इसी क्रम में शुक्रवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में आज कुल 10 आरटी-पीसीआर जांच, उपायुक्त कार्यालय परिसर में 22 लोगों को रैपिड एंटीजन जांच किया गया जिसमें सभी नेगेटिव पाये गए. साथ ही जमशेदपुर के प्रमुख पिकनिक स्थल डिमना झील में भी स्पेशल ड्राइव चलाकर 50 आरटी-पीसीआर टेस्ट का कलेक्शन किया गया जिसका रिपोर्ट आना अभी बाकी है. जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल ने कहा कि जिला को कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षित रखने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगातार कोरोना जांच की जा रही है तथा पूरे जिले भर में सरकारी अस्पताल में जांच किया जा रहा है. उन्होने दूसरे राज्य एवं शहर से आने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा है कि शहर में प्रवेश के पश्चात अपना कोरोना जांच अवश्य करायें तथा स्वयं, अपने परिवार एवं जिलेवासियों को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें. कोरोना जांच टीम में एमपीडब्ल्यू अवधेश प्रसाद, अवनी पांडे, लैब टेक्नीशियन राजेश साहू, प्रभात सरदार, नागेश्वर मुर्मू, डोली कुमारी आदि शामिल थे.