
जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना से शुक्रवार को एक और मौत हो गई. इस तरह मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 372 हो गया है. शुक्रवार को मरने वाली एक महिला है जो कदमा की रहने वाली थी जिनको इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वे 62 साल की थी. दूसरी ओर, जमशेदपुर में शुक्रवार को कुल 2378 लोगों की कोरोना जांच हुई जिसमें 19 नए संक्रमित मरीज मिले. नए सभी संक्रमित मरीज शहरी क्षेत्रों के रहने वाले हैं. संक्रमित मरीजों में बागबेड़ा, गोविंदपुर, सोनारी, कदमा, मानगो, बिष्टुपुर, बारीडीह सहित अन्य क्षेत्रों के मरीज शामिल हैं. जमशेदपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हजार 886 पहुंच गई है. एमजीएम, टीएमएच सहित विभिन्न कोविद वार्ड से कुल 17 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे. इस तरह से जिले में अब तक कुल 16310 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. दूसरी ओर शुक्रवार को दो हजार 464 संदिग्ध मरीजों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया. अब तक 406970 का नमूना लिया जा चुका है. इसमें 389402 का रिपोर्ट निगेटिव आई है.