जमशेदपुर : जमशेदपुर में सोमवार को फिर से दो कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये है. सोमवख़र को कुल 81 कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें 66 आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ, जिसमें दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये जबकि 15 रैपिड टेस्ट हुआ, जिसमें एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया. इस तरह कुल कोरोना पॉजिटिव केस 71388 हो चुका है. वहीं, तीन लोगों ने कोरोना को सोमवार को मात दे दी, जिसके बाद कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 70236 हो चुकी है. इस तरह कोरोना का एक्टिव केस अब 12 रह गया है. जमशेदपुर में अब तक 1140 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जमशेदपुर का पॉजिटिविटी रेट सोमवार को 2.47 फीसदी रहा जबकि रिकवरी रेट 98.39 फीसदी रहा.