जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना का लहर पूरी तरह शांत होता नजर नहीं आ रहा है. हालात यह है कि हर दिन कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या डबल डिजिट से नीचे नहीं जा रहा है. मंगलवार को भी कुल 20 कोरोना पोजिटिव मरीज पाये गये. इस तरह कुल कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 51545 हो गयी है. मंगलवार को कुल कोरोना का टेस्टिंग 2370 हुआ, जिसमें आरटीपीसीआर 238, ट्रूनेट 506 और रैपिड एंटीजन टेस्ट 1626 हुआ. कम टेस्टिंग के बावजूद 20 कोरोना पोजिटिव केस पाये गये. इस तरह कोरोना का पोजिटिविटी रेट मंगलवार को बढ़कर 4.79 फीसदी हो गयी है. दूसरी ओर, 21 लोग मंगलवार को कोरोना को मात देकर घर लौट गये. इस तरह अब तक कुल 50377 कोरोना पोजिटिव मरीज ने कोरोना को मात देकर घर चले गये. इस तरह अब जमशेदपुर में एक्टिव केस की संख्या 118 हो गयी है. मंगलवार को एक भी व्यक्ति की मौत कोरोना के कारण नहीं हुई. हालांकि, अब तक कोरोना से कुल 1050 लोगो की मौत हो चुकी है. मंगलवार को जमशेदपुर में कोरोना पोजिटिव पाये गये 20 मरीजों में से 12 बहरागोड़ा, घाटशिला में 2, सोनारी में 2, परसुडीह में 2, साकची में 1, जुगसलाई में 1 मरीज पाये गये है.
jamshedpur-corona-update-जमशेदपुर में फिर से मिले 20 कोरोना पोजिटिव मरीज, सबसे ज्यादा बहरागोड़ा में मिले, शहर से लेकर गांव तक मिल रहे कोरोना के मरीज
[metaslider id=15963 cssclass=””]