जमशेदपुर : जमशेदपुर में बुधवार को 251 कोरोना टेस्ट हुआ. इस कोरोना टेस्ट में आरटीपीसीआर 57, रैपिड एंटीजन टेस्ट 193 और ट्रूनेट के जरिये एक टेस्ट हुआ, जिसमें एक भी कोरोना पोजिटिव केस पाया गया. वैसे लगातार तीसरे दिन एक भी कोरोना पोजिटिव केस नहीं पाया गया है. अब तक जमशेदपुर में एक्टिव केस की संख्या 4 रह गयी है. अब तक जमशेदपुर में कुल पोजिटिव की संख्या 69807 हो चुकी है जबकि कोरोना को 68671 लोगों ने मात दी है जबकि 1132 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है. जमशेदपुर का कोरोना का पोजिटिविटी रेट 2.89 फीसदी पर स्थिर है जबकि रिकवरी रेट 98.37 फीसदी तक पहुंच चुकी है.