जमशेदपुर : जमशेदपुर मे मंगलवार को कुल 904 लोगों की कोरोना जांच हुई जिसमें सिर्फ 3 लोग संक्रमित मिले. वहीं, सात मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे. इस तरह से जमशेदपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 18085 हो गई है. वहीं अब तक 17650 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. वहीं, 375 लोगों की मौत हुई है. मंगलवार को जमशेदपुर के विभिन्न प्रखंडों से कुल 1732 लोगों का नमूना लिया गया. इन सभी का रिपोर्ट बुधवार को आने की संभावना है. जमशेदपुर में अभी तक 546077 लोगों का नमूना लिया जा चुका है. इसमें 517016 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जमशेदपुर में कोरोना का वैक्सीन लेने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को घाघीडीह जेल में भी वैक्सीनेशन शुरू हुआ. इस दौरान जेल अधीक्षक, जेलर अंजन श्रीवास्तव सहित 71 लोगों को टीका दिया गया. वहीं, विभिन्न सेंटरों में कुल 949 लोगों ने वैक्सीन लिया. इसमें सबसे अधिक टाटा मोटर्स अस्पताल व सबसे कम एमजीएम मेडिकल कॉलेज में वैक्सीनेशन हुआ. टाटा मोटर्स अस्पताल में कुल 180 व एमजीएम कॉलेज में सिर्फ 17 लोगों ने ही टीका लिया.
jamshedpur-corona-update-जमशेदपुर में 3 कोरोना पॉजिटिव मिले, एक्टिव केस की संख्या घटी, जेल में दिया गया कोरोना टीका
[metaslider id=15963 cssclass=””]