jamshedpur-corona-update-जमशेदपुर में कोरोना से 3 की मौत, सरायकेला-खरसावां के एक मुखिया की कोरोना से मौत, सदर अस्पताल के डॉक्टर-कर्मी व यूनाइटेड क्लब का कर्मचारी समेत 123 नए मरीज मिले

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर ने बुधवार को कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि सरायकेला-खरसावां ज़िले में एक मुखिया की मौत हो गई. जमशेदपुर में एक की टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) व दूसरा का तमोलिया के ब्रह्मानंद अस्पताल और दो मरीज का इलाज महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था, जहां एक की मौत हो गई. जमशेदपुर में मरने वालों में मानगो निवासी (66) पुरुष, परसुडीह स्थित हलुदबनी निवासी (62) महिला व गोलमुरी निवासी (50) पुरुष शामिल हैं. जमशेदपुर में अब तक 322 कोरोना से मौत हो चुकी है. इसी तरह सरायकेला-खरसावां ज़िले के
कुकड़ू प्रखंड के मुखिया बुद्धेश्वर सिंह मुंडा की कोरोना से मौत हो गई. कोरोना संक्रमित होने के बाद 24 सितंबर को एमजीएम अस्पताल में उनको भर्ती कराया गया था जहां बुधवार की अहले सुबह करीब चार बजे उनकी मौत हो गई. साकची स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में उनका दाह संस्कार की गई.

जमशेदपुर में 123 कोरोना पॉजिटिव मिले

जमशेदपुर में बुधवार को कुल 123 कोरोना पॉजिटिव मिले. इसमें परसुडीह स्थित सदर अस्पताल के एक डाक्टर, सदर अस्पताल के दो कर्मचारी, मुसाबनी स्थित इंडियन रिजर्व बटालियन के नौ जवान, डुमरिया के 47 लोग, कदमा गांधी बस्ती के एक, बिष्टुपुर यूनाइटेड क्लब के एक, रहरगोड़ा के एक, विद्यापति टावर कदमा के एक, कदमा केसीसी फ्लैट के एक, साकची संजय रोड के एक, लाइफ लाइन नर्सिंग होम के एक, एसपी ऑफिस के एक जवान, चौक बजार जुगसलाई के दो, डुमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ सहित अन्य क्षेत्रों से भी कोरोना पॉजिटिव मरीज शामिल हैं। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 13830 हो गई है. इधर, जमशेदपुर के एमजीएम, टीएमएच सहित विभिन्न कोविड वार्ड से कुल 202 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे. जमशेदपुर में अब तक कुल 11459 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!