जमशेदपुर : जमशेदपुर में मंगलवार को कोरोना के 209 नए मरीज मिले हैं. इस तरह कुल मरीजों की संख्या 13707 पहुंच गई है. वहीं चार कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. कोरोना से मंगलवार को जिन चार मरीजों की मौत हुई हैं इसमें तीन पूर्वी सिंहभूम जिला व एक सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया निवासी शामिल हैं. गम्हरिया निवासी पेशे से डाक्टर हैं. उनका इलाज टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में चल रहा था. उन्हें दोबारा कोरोना हुआ था. वहीं, पूर्वी सिंहभूम जिले में जिन मरीजों की मौत हुई है उसमें दो का टीएमएच व एक का इलाज महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था. मृतकों में बिष्टुपुर निवासी (59) महिला, छोटा गोविंदपुर निवासी (43) महिला व गोलमुरी नामदा बस्ती निवासी (85) पुरुष शामिल हैं. जमशेदपुर में अब तक 318 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. दूसरी ओर 93 कोरोना मरीज ठीक होकर घर गए. जमशेदपुर में अब तक कुल 11257 मरीज ठीक हो चुके हैं और एक्टिव केस की संख्या 2132 है. जमशेदपुर में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में साकची, मानगो, बिष्टुपुर, छोटा गोविंदपुर, परसुडीह, बिरसानगर, घाटशिला, कदमा, सोनारी, मुसाबनी, पोटक, टेल्को, गोलमुरी सहित अन्य क्षेत्रों के हैं. मंगलवार को 2558 संदिग्ध मरीजों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया. इस तरह से अबतक 195883 का नमूना लिया जा चुका है. इसमें 181954 का रिपोर्ट निगेटिव आई है.
jamshedpur-corona-update-जमशेदपुर में कोरोना से 3 की मौत, गम्हरिया के जिन डॉक्टर की हुई मौत वे दो बार कोरोना पॉजिटिव हुए, 209 पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या 13 हजार के पार पहुंचा
[metaslider id=15963 cssclass=””]