jamshedpur-corona-update-जमशेदपुर में इंडियन रिज़र्व बटालियन के जवान समेत 3 की कोरोना से मौत, 124 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर में गुरुवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई। इसमें जमशेदपुर में तैनात मुसाबनी के इंडियन रिज़र्व बटालियन (आईआरबी) का जवान भी शामिल है। उनकी उम्र (51) है। वह मुसाबनी में तैनात थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी तो महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं, टुईलाडुंगरी निवासी (56) पुरुष व बारीडीह निवासी (63) पुरुष का इलाज टीएमएच में चल रहा था। जमशेदपुर में अब तक 303 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। दूसरी ओर, गुरुवार को जमशेदपुर में कोरोना के 124 नए मरीज मिले हैं और कुल मरीजों की संख्या 12611 पहुंच गई है। जमशेदपुर में गुरुवार को 41 कोरोना मरीज ठीक होकर घर गए और 81.9 रिकवरी रेट से जिले के अब तक 10231 मरीज ठीक हो चुके हैं और एक्टिव केस की संख्या 2077 है। गुरुवार को कोरोना के जो नए मरीज मिले हैं उसमें टाटा मोटर्स के 8 कर्मचारी, घाघीडीह सेंट्रल जेल के 6 लोग, जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दो स्टाफ, एमजीएम का एक पारा मेडिकल स्टाफ, पीएमसीएच धनबाद के एक डाक्टर, कदमा वर्कर्स फ्लैट व कागलनगर सोनारी का एक मरीज, मोहम्मडन लाइन साकची का एक, भुइंयाडीह साकची का एक, बंधडीह पोटका का तीन, मिर्जाडीह बोड़ाम का सात, सारण कालोनी बोड़ाम के 12 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा अन्य मरीज के विभिन्न क्षेत्रों से हैं।

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!