

जमशेदपुर : जमशेदपुर में 16 केंद्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया. टीका लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. शुक्रवार को कुल 972 लोगों को कोरोना का टीका लगा. वहीं शुक्रवार को 1717 सैंपल जांच में मात्र तीन मरीज मिले हैं. शुक्रवार को टीका लेने वालों में जिला शिक्षा विभाग के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह भी शामिल हैं. सबसे अधिक टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में कुल 237 लोगों ने टीका लिया. शुक्रवार को 768 स्वास्थ्य कर्मी और 204 फ्रंट लाइन वर्कर ने टीका लिया. जमशेदपुर में अब तक कुल 5641 लोगों ने कोरोना का टीका लिया है. कोरोना वैक्सीन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में नौ व शहरी क्षेत्रों के लिए कुल सात केंद्र बनाया गया है. जमशेदपुर में शुक्रवार को 1717 लोगों की कोरोना जांच हुई इसमें सिर्फ तीन लोग संक्रमित मिले. इसके साथ जमशेदपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 18050 पहुंच गया है. नए संक्रमित सभी शहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं. जमशेदपुर में सात प्रखंड कोरोना मुक्त हो चुका है. इसमें बहरागोड़ा, चाकुलिया, धालभूमगढ़, डुमरिया, मुसाबनी, पटमदा व पोटका शामिल हैं. वहीं, घाटशिला में सिर्फ एक व शहरी क्षेत्र में 58 एक्टिव केस है. जमशेदपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हजार 50 हो चुका है. शुक्रवार को 1609 संदिग्धों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया. अबतक 536651 का नमूना लिया जा चुका है. इसमें 512265 का रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं शुक्रवार को शहर के एमजीएम, टीएमएच सहित विभिन्न कोविड वार्ड में इलाजरत छह मरीज ठीक होकर घर गए. इस तरह से अब तक जिले के तक कुल 17619 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
