

जमशेदपुर : जमशेदपुर में शुक्रवार को कुल 8280 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया. इसमें आरटीपीसीआर 2151 था जबकि रैपिड एंटीजन टेस्ट 6046 और ट्रूनेट टेस्टिंग 83 किया गया. इसमें कुल 3 कोरोना पोजिटिव केस पाये गये. जो तीन लोग कोरोना पोजिटिव पाये गये, उसमें दो साकची और एक सोनारी क्षेत्र के थे. अब तक कुल 51825 कोरोना पोजिटिव केस आ चुके है. इधर दो कोरोना पोजिटिव मरीज ठीक होकर घर लौट गये. ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या 50746 हो गयी है और एक्टिव केस की संख्या अब 22 हो गयी है. कोरोना का पोजिटिविटी रेट 0.04 फीसदी शुक्रवार को रहा जबकि रिकवरी रेट 97.92 फीसदी हो गयी है. इधर, पांच प्रखंड चाकुलिया, धालभूमगढ़, डुमरिया, पटमदा और पोटका कोरोना मुक्त हो चुका है जबकि बहरागोड़ा में 44, घाटशिला में 1, मुसाबनी में 1 और जमशेदपुर के शहरी इलाके में 15 एक्टिव केस है.
