
जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना का कंट्रोल तो हो रहा है, लेकिन इसकी संख्या सिंगल डिजीट की ओर नहीं जा रहा है. जमशेदपुर में में बुधवार को किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई. वहीं 38 कोरोना पोजिटिव नये मरीज पाये गये जबकि कुल 33 लोग कोरोना को मात देकर घर लौट गये. जमशेदपुर में कोरोना का रिकवरी दर 97 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.2 प्रतिशत हो चुकी है. जमशेदपुर में बुधवार को कुल 2327 लोगो का कोरोना जांच हुई थी. इसमे 716 लोगो की जांच रेलवे स्टेशन में हुई. बिहार से आने वाले यात्रियों की स्टेशन परिसर में बुधवार को हुई जांच में कोई भी कोरोना पोजिटिव मरीज नहीं मिला. जमशेदपुर में अब तक कुल कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या 16657 हो चुकी है जबकि 16073 मरीज ठीक हो चुके है, जिसके बाद 215 एक्टिव केस जमशेदपुर में है. वैसे अब तक कुल 369 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है.