
जमशेदपुर : जमशेदपुर में रविवार को कोरोना से चार लोगों की मौत हुई. इसमें मानगो डिमना रोड निवासी (70) पुरुष, बारीडीह निवासी (70) पुरुष, बर्मामाइंस निवासी (56) पुरुष व गोलमुरी निवासी (69) पुरुष शामिल हैं. सभी का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में चल रहा था. शनिवार को भी दो मरीज की मौत कोरोना से हुई थी. जमशेदपुर में अब तक 311 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जमशेदपुर में रविवार को 225 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. इसमें पटमदा मिर्जाडीह के 15, छोटा गोविंदपुर स्थित जनता मार्केट के एक, भालुबासा हरिजन बस्ती के एक, बिरसानगर जोन नंबर तीन के एक, मानगो गुलजार बोल रोड के एक, भुइयांडीह निर्मल नगर के एक, मानगो कल्याण बिहार कालोनी के एक, एमजीएम ब्लड बैंक के स्टाफ, एमजीएम जीएनएम दो स्टाफ, एमजीएम के डाक्टर, मुसाबनी के पांच, पोटका के पांच, सोनारी खुंटाडीह के तीन, कदमा के एक, बारीडीह के तीन, मानगो फोरेस्ट डिपार्टमेंट के छह स्टाफ, पोटका यूसीआइएल के पांच, शंकोसाई संजीवनी पथ के तीन, मानगो सहारा सिटी के दो, सुंदरनगर रैफ कैंप के दस जवान, बारीडीह के तीन, कदमा के चार सहित अन्य क्षेत्रों से भी कोरोना पॉजिटिव मिले. जमशेदपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 13197 हो गई है. एमजीएम, टीएमएच सहित विभिन्न कोविड वार्ड से कुल 303 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे. जमशेदपुर में अब तक कुल 11007 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.