jamshedpur-corona-update-जमशेदपुर में कोरोना से 4 की मौत, 301 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर मे सोमवार को कोरोना के कुल 301 नए मरीज मिले हैं. इसमें जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए विशेष जांच अभियान के दौरान मिले 128 मरीज भी शामिल हैं. विशेष जांच अभियान के दौरान 12,500 लोगों के जांच का लक्ष्य रखा गया था और इस दौरान 11231 लोगों की जांच हुई. वहीं सोमवार को भी कोरोना से चार मरीजों की मौत हुई है. मरने वालों में में कदमा निवासी (52) पुरुष, टिनप्लेट निवासी (91) पुरुष, बिरसानगर निवासी (66) पुरुष व छोटा गोविंदपुर निवासी (43) शामिल हैं. रविवार को भी कोरोना से चार मरीजों की मौत हुई थी. इस तरह से जमशेदपुर में अब तक कोरोना से 315 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को जो नए मरीज मिले हैं उसमें बिष्टुपुर के एक ही परिवार के तीन लोग, डमिना के एक ही परिवार के चार लोग, परसुडीह के पिता पुत्र, सर्किट हाउस एरिया का एक, एल रोड बिष्टुपुर के एक ही परिवार के तीन लोग, डबल रोड टेल्क के एक ही परिवार के दो लोग, टेल्को कालोनी के एक ही परिवार के चार लोग, नीलडीह इंक्लेव के पीछे वाले बस्ती के सात लोग, मानगो के एक ही परिवार के चार लोग, गंगोत्री कंपलेक्स कदमा के एक ही परिवार के चार लोग, जुगसलाई के एक होटल के चार स्टाफ, मुसाबनी के सात, उमा स्पेशलिस्ट हास्पिटल का एख स्टाफ, रिवरव्यू इंकलेव के एक ही परिवार के पांच लोग, यूसीएल नारवा के दो, बंदडीह पोटका के दो लोग प्रमुख रुप से शामिल है. इसके अलावा अन्य मरीज शहर के अन्य क्षेत्रों के हैं. दूसरी ओर सोमवार को जिले के 157 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर गए. इस तरह से 84.6 रिकवरी रेट से अब तक जिले के 11164 मरीज ठीक हो चुके हैं और एक्टिव केस की संख्या 2019 है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!