जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना का एक बार फिर से बुधवार को काफी कम केस सामने आया. कुल 4 लोग कोरोना पोजिटिव पाये गये है. इसके बाद कुल कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 51705 हो चुकी है. वैसे बुधवार को कुल 4522 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिसमें आरटीपीसीआर 2061, रैपिड टेस्ट 1813 और ट्रूनेट टेस्ट 648 किया गया, जिसमें चार लोग कोरोना पोजिटिव पाये गये. जमशेदपुर में पाये गये कोरोना मरीजों में एक पटमदा, एक सुंदरनगर, एक टेल्को और एक बिरसानगर के मरीज शामिल है. दूसरी ओर, बुधवार को कुल 8 कोरोना पोजिटिव मरीजों ने कोरोना को मात देकर घर चले गये, जिसके बाद ठीक होकर घर जाने वाले कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 50591 हो चुकी है. इस तरह अब जमशेदपुर में कुल एक्टिव केस की संख्या 60 रह गयी है. जमशेदपुर का रिकवरी रेरट अभी 97.85 फीसदी तक पहुंच चुकी है जबकि कुल पोजिटिविटी रेट 4.55 फीसदी है जबकि बुधवार को टेस्टिंग में 0.09 फीसदी लोग ही कोरोना पोजिटिव पाये गये है.
jamshedpur-corona-update-जमशेदपुर में कोरोना के आये सिर्फ 4 केस, 8 लोगों ने कोरोना को दी मात, जानें क्या है बुधवार को कोरोना अपडेट
[metaslider id=15963 cssclass=””]