

जमशेदपुर : जमशेदपुर में बुधवार को कुल 5910 लोगों की जांच की गई. इसमें 5 पॉजिटिव मरीज मिले. इसमें तीन बहरागोड़ा, एक साकची व एक मानगो निवासी हैं. इस तरह से जिले में कोविद मरीजों की संख्या बढ़कर 51821 हो गई है. वहीं, अभी तक कोरोना से कुल 1057 लोगों की मौत हुई है. बुधवार को शहर के विभिन्न कोविद अस्पतालों में इलाजरत तीन मरीज ठीक होकर घर गए. इस तरह से अब तक जिले के 50742 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 6896 लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया. रिपोर्ट शुक्रवार तक आने की उम्मीद है. जिले में अभी तक 13 लाख 77 हजार पांच लोगों की जांच हो चुकी है. जमशेदपुर में बुधवार को 6730 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली. वहीं, चार 4041 लोगों ने दूसरी डोज ली. जिले में अभी तक कुल सात लाख 28 हजार 62 लोगों ने पहली डोज ली है. वहीं, दो लाख 66 हजार 870 लोगों ने दूसरी डोज ली है.
