
जमशेदपुर : जमशेदपुर में लगातार दूसरे दिन शनिवार को किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. शनिवार को कुल 4226 सैंपल की जांच हुई जिसमें 51 नए मरीज मिले और जमशेदपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 51211 पहुंच गया है. वहीं जमशेदपुर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाजरत 91 मरीज ठीक होकर घर गए और अब तक जिले के 49445 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. फिलहाल जमशेदपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 722 है. यह आंकड़ा कोरोना पीक शुरु होने के पहले सप्ताह में था. वहीं जमशेदपुर में अब तक कोरोना से 1044 मरीज की मौत हुई है. शनिवार को मिले नए मरीजों में सबसे अधिक चकुलिया के 15, बहरागोड़ा के 10, टेल्को के 4 तथा अन्य क्षेत्रों से 3 से कम मरीज मिले हैं. जमशेदपुर में सोनारी में 1, टेल्को में 4, मानगो में 1, बिष्टुपुर में 2, मुसाबनी में 3, गोलमुरी में 1, सुंदरनगर में 3, परसुडीह में 2, साकची में 2, चाकुलिया में 15, जुगसलाई में 1, डुमरिया में 3, धालभूमगढ़ में 2, बहरागोड़ा में 10 और अन्य 1 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए.